हमारी याद आएगी: जब बेदी ने अपनी ही फिल्म की पटकथा जलाई
‘देवदास’, ‘मिर्जा गालिब’, ‘मधुमति’, ‘सत्यकाम’, जैसी फिल्मों के संवाद लेखक और ‘दस्तक’ जैसी फिल्म बनाने वाले राजेंद्र सिंह बेदी की शनिवार को 34वीं जयंती है। एक बार वे अपने फिल्म निर्देशक बेटे नरेंद्र सिंह बेदी के साथ कार से कहीं जा रहे थे। नरेंद्र बहुत तेजी से कार चला रहे थे। पिता ने पुत्र से कहा कि गति जरा कम कर दो, वरना हादसा हो सकता है। बेटे ने गति कम कर दी। अचानक एक बच्चा कार के सामने आ गया और नरेंद्र बेदी ने ब्रेक लगाया और बच्चा बाल-बाल बच गया। बेदी ने बेटे से कहा कि अगर स्पीड तेज होती तो कार बच्चे से टकरा जाती। बेटे ने जवाब दिया कि अगर कार की स्पीड तेज होती, तो बच्चे के सड़क पर आने से पहले ही वह वहां से बहुत दूर जा चुके होते।
from Jansattaमनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/2wCZsXo
from Jansattaमनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/2wCZsXo
No comments