ओटीटी पर रची जा रही है ताकतवर महिलाओं की दुनिया
फिल्म इंडस्ट्री को चाहे पुरुषप्रधान कहा जाता हो, मगर बॉलीवुड में महिलाप्रधान फिल्मों की धारा ‘मदर इंडिया’ से ‘मॉम’ तक बहती देखी जा सकती है। दर्शक भी ऐसी फिल्मों को पसंद करते रहे हैं। पूर्णबंदी के दौरान थियेटर बंद हुए तो विकल्प के तौर पर ओवर टू टॉप (ओटीटी) के जरिए फिल्में दर्शकों के सीधे ड्राइंगरूम तक पहुंचने लगीं और उनके कथानक भी उसी के अनुरूप ढलने लगे। ओटीटी पर रिलीज होनेवाली फिल्मों में महिलाप्रधान फिल्मों का बोलबाला नजर आ रहा है और उनकी कहानियां बोल्ड हैं। यही हाल वेब सीरीज में देखने को मिल रहा है। फिल्म निर्माताओं में जिन विषयों को लेकर हिचक होती थी, आज धड़ल्ले से ऐसे विषय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उठाए जा रहे हैं। फिल्म प्रदर्शन के क्षेत्र में बह रही बदलाव की बयार के इस दौर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतर रहे विषयों पर एक नजर।
from Jansattaमनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3jgvJK0
from Jansattaमनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3jgvJK0
No comments