Breaking News

हमारी याद आएगी: मोहम्मद अजीज, दशक भर में ही धुंधला गईं मोहम्मद रफी की परछाइयां

मोहम्मद रफी का 1980 में निधन हुआ तो रफी जैसी आवाज में गाने वाले अनवर, शब्बीर कुमार और मोहम्मद अजीज बहुत तेजी से फिल्मजगत में उभरे। उन्हें रफी का वारिस कहा जाने लगा था। मगर 90 के दशक में उभरे सोनू निगम, कुमार सानू जैसे गायकों ने उन्हें हाशिए पर धकेल दिया। इन्हीं गायकों में से एक थे मोहम्मद अजीज। अमिताभ के लिए ‘मर्द तांगे वाला...’ गाकर चर्चा में आए अजीज ने रफी के बाद फिल्मों में उनकी आवाज में गाकर खूब नाम कमाया था। आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि है।

from Jansattaमनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/33kMChD

No comments