Breaking News

आंधी नहीं तूफान हैं मोदी, हिन्दुस्तान की जान हैं मोदी- संजय राउत का पुराना वीडियो शेयर कर फिल्ममेकर ने ऐसे की खिंचाई

शिवसेना और भाजपा के रिश्तों में इस वक्त खटास जरूर है लेकिन एक वक्त ऐसा था जब शिवसेना के नेता नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगते थे, उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ते थे। महाराष्ट्र में जब उद्धव ठाकरे की सरकार के खिलाफ शिवसेना नेताओं ने बगावत कर दी तो मीडिया मैनेजमेंट संजय राउत कर रहे थे। अपने बयानों को लेकर वह खूब सुर्ख़ियों में भी रहे, विवादित बयान भी दिए। अब फिल्ममेकर अशोक पंडित ने उनका पुराना वीडियो शेयर कर तंज कसा है। 

अशोक पंडित ने संजय राउत की हारमोनियम बजाने की तस्वीर शेयर कर लिखा है कि “ जय हनुमान ज्ञान गुण सागर।” इसके साथ ही अशोक पंडित ने राउत का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रहे हैं कि “आंधी नहीं तूफान है मोदी, हिन्दुस्तान की जान है मोदी।’ इसे शेयर कर पंडित ने लिखा कि ‘हमें पता है और हम आज भी यही बोल रहे हैं, आप भूल गये सत्ता की लालच में!’

लोगों की प्रतिक्रियाएं : शुभम राजा नाम एक यूजर ने लिखा कि ‘ये भी नवजोत सिंह सिद्धू के कतार में खड़े हैं।’ विवेक सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘खुद को तुष्टिकरण की राजनीति से रोक रखा होगा।’ केतन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पीडीपी और महबूबा के साथ सत्ता में जाकर, बीजेपी ने महान हिंदुत्व का दर्शन कराया था।’

नारायण कुमावत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘उद्धव ठाकरे जी ने 40 “MLA और 14 MP” छोड़ दिए लेकिन संजय राऊत को नहीं छोड़ा..! जीवन में दोस्ती हो तो ऐसी शोले जैसी हो।’ नवल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बीएमसी ने अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस को बुलडोजर से गिरा दिया था। अगले दिन शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में हेडिंग लगाई गई, ‘उखाड़ दिया’। राज्यसभा सांसद संजय राउत ‘सामना’ के संपादक हैं। आज उन्हें ये दो शब्द जरूर याद आ रहे होंगे।’

राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘लोग उद्धव ठाकरे से इतना नाराज नहीं है जितने संजय राउत से नाराज है। इन्होंने पूरी शिवसेना को बर्बाद कर दिया।’ विकास नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये वही आदमी है जो अकेले पूरी शिवसेना को खा गया!’ इतना ही नहीं, कई लोगों ने संजय राउत को लेकर कई मीम्स भी शेयर किया है।

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव भाजपा और शिवसेना ने गठबंधन कर लड़ा था। चुनाव नतीजे आने के बाद इस गठबंधन को बहुमत भी मिला लेकिन शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई। इसी से नाराज कई विधायकों ने ढाई साल बाद शिवसेना से बगावत कर दी है और अब बीजेपी के समर्थन से सरकार बनी है।



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/Fc1OTfP

No comments