Breaking News

ललित मोदी, नीरव मोदी और माल्या ने देश को लूटा लेकिन वे आतंकी नहीं, क्यों? बॉलीवुड एक्टर ने पूछा तो मिले ऐसे जवाब

34 हजार करोड़ रुपये के डीएचएफएल बैंक घोटाले मामले का जिक्र करते हुए बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ने ट्विटर पर सवाल पूछा है। केआरके ने कहा कि डीएचएफएल ने बैंक लूटा और सरकार सो रही थी। ललित मोदी, नीरव मोदी, चंदा कोचर और माल्या का नाम लेते हुए पूछा कि इन सबने लूट की, लेकिन फिर भी ये लोग आतंकी नहीं हैं। इस पर यूजर्स ने केआरके को मजेदार जवाब दिए हैं।

अहमद अबुतल्हा ने लिखा,”सभी को सरकारी सहायता की जरूरत है, राशि बहुत बड़ी है और अगर उन्हें आतंकवादी कहते हैं तो उनके पास मीडिया के सामने रखने के लिए बहुत कुछ है, इसलिए सभी चुप हैं। हमारे घर के आतंकवादी पकडे जाएंगे सर जी।” वहीं कई यूजर्स ने लिखा कि वो सारे हिंदू थे इसलिए।” वहीं अन्य यूजर ने लिखा,”क्योंकि तुम देशद्रोही-2 बनाने वाले थे न।”

दरअसल केआरके ने ट्वीट में लिखा था,”डीएचएफएल ने बैंकों से 42000 करोड़ लूटे हैं और सरकार सो रही है। इससे पहले ललित मोदी ने 3000 करोड़ रुपये लूटे, विजय माल्या ने 10,000 करोड़ रुपये लूटे। नीरव मोदी ने लूटे 12000 करोड़। चंदा कोचर ने 3200 करोड़ लूटे। मेहुल ने 10,000 करोड़ लूटे, नितिन ने 6000 करोड़ लूटे! फिर भी वे आतंकवादी नहीं हैं। क्यों?”

क्या है मामला? DHFLकंपनी के निदेशक और अन्य लोगों पर 17 बैंकों के साथ 34 हजार करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है। इस बड़े घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अजय रमेश नावंदर नाम के शख्स को मुंबई में गिरफ्तार किया है। सीबीआई अजय रमेश नाम के शख्स के ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है, इस कार्रवाई में सीबीआई टीम को उसके ठिकानों से 35 करोड़ रुपये से अधिक के डेकोरेटिव आइटम मिले इसके अलावा भी कई आपत्तिजनक वस्तुएं, महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए हैं।

ये देश का सबसे बड़ा बैंक घोटाला बताया जा रहा है। सीबीआई ने इस मामले में घोटाला करने वाली कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) और उसके सहयोगियों पर विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही देश भर में इनके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/5IjgvXs

No comments