मुस्लिम शिवसेना को वोट दें, ओवैसी को नहीं- बॉलीवुड एक्टर ने दी सलाह तो लोग बोले- ‘बस मदारी का खेल देखो’
बॉलीवुड अभिनेता कमाल खान राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखने को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। पीएम मोदी और भाजपा को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ते। अब उन्होंने मुसलमानों को सलाह देते हुए कहा है कि शिवसेना को वोट दें ना कि ओवैसी को। कमाल आर खान (KRK) के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
दरअसल देश के कई हिस्सों से सामने आई हिंसा की खबरों के बीच KRK ने ट्विटर पर लिखा कि ‘महाराष्ट्र के मुसलमानों को शुक्रगुजार होना चाहिए कि उनके सीएम उद्धव ठाकरे हैं, इसलिए वे सम्मान और गरिमा के साथ जीवन जी रहे हैं। सभी मुसलमानों को हर चुनाव में शिवसेना को वोट देना चाहिए और भाजपा के एजेंट ओवैसी और आजमी से बचना चाहिए।’
लोगों की प्रतिक्रियाएं: हसनैन शेख नाम के यूजर ने लिखा कि “कभी ‘आप’ तो कभी ‘शिवसेना’, क्यों परेशान कर रहे हो भाई। तुम को वोट नहीं देना तो तुम चुप-चाप मदारी का खेल देखो।’ मंदीप मेहरा ने लिखा कि ‘अब राजनीति करोगे क्या? छोड़ो ये सब, तुम रिव्यू ही करो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘जो भी 2-4% वोट बचे हैं, तुम उनको भी खत्म कर दो।’
जीनियस नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘सही कहा तालिबान, लेबनान, उजबेकिस्तान, मैगनोलिया, कजाकिस्तान अन्य शांतिपूर्ण 59 राष्ट्र को भी महाराष्ट्र के सीएम को धन्यवाद देना चाहिए।’ तनिषा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘सभी हिंदुओं को बीजेपी को वोट देना चाहिए, शिवसेना हिंदू पार्टी होने के नाते केवल वोट बैंक के हित को ध्यान में रखते है। उन्होंने एसएसआर केस .. अर्नब .. मनसुख केस को संभालने के तरीके से हमारी सारी उम्मीद खो दी। अब उनके पास जो कुछ बचा है उससे मुसलमानों को खुश कर रहे हैं।’
अनूप नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दिन-प्रतिदिन आपके समर्थन में बदलाव आ रहा है। आप देश के लिए नहीं अपने लिए नेताओं का समर्थन करते हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘एक काम करो, दुबई से फिर मुंबई ही आ जाओ।’ अमिन शेख नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हां, अब हम अगले चुनाव से ध्यान रखेंगे कि किसे वोट देना है।’ एक और यूजर ने लिखा कि ‘केआरके मनोरंजन उद्यम और मनोरंजन के अलावा और कुछ नहीं है।’
सोनू नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यूपी में तो ऐसी-वैसी कोई घटना नहीं हुई लेकिन तुम यूपी की तारीफ क्यों करोगे?’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘तुम तो चले गये दुबई, तुम्हारे पास पैसा है। वहां से ज्ञान दे रहे हो, गरीब आदमी क्या करे? सम्मान और गरिमा के साथ जीने के लिए किसी को भी किसी को धन्यवाद नहीं देना चाहिए क्योंकि यह एक बुनियादी मानव अधिकार है।’
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/5u0LKkP
No comments