मैडम जी आपको लाहौर छोड़ आऊं- बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट की तारीफ की तो लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
पाकिस्तान की राजनीति में मची उठापठक के बीच पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट द्वारा नेशनल असेंबली को बहाल करने का आदेश दिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी द्वारा विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को बिना मतदान कराए खारिज करने और नेशनल असेंबली भंग करने को असंवैधानिक करार दिया था। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर लिखा कि “ऐसा लगता है कि पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट अपने देश और नागरिकों के लिए खड़ा है न कि उनकी सरकार के लिए.. तो जाहिर तौर पर यह संभव है।” स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
शहजाद हमीद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आशा है कि पाकिस्तान का सर्वोच्च न्यायालय, भारत के कुछ न्यायाधीशों को लोकतांत्रिक और संवैधानिक मानदंडों को बनाए रखने के लिए प्रेरित कर सकता है।’ वितिका वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अरे आपको ये बहुत पता है कौन कोर्ट किस के लिए क्या काम करता है। वैसे आप कब अपने पड़ोसी देश जा रहे हो, खान ने टिकट भेजा दिया क्या?’
अंकित शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि ‘चली क्यों नही जाती है आप? थोड़े साल गुजार कर तो आओ, फिर बात करेंगे।’ कुलदीप शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तो पाकिस्तान में ही चली जाओ, क्यों यहां परेशान हो रही हो, मोदी जी जायेंगे तो योगी जी आ जायेंगे लेकिन तुम्हारा दर्द नहीं जाएगा।’ अभिषेक शुक्ला नाम यूजर ने लिखा कि ‘मैडम क्या फिर लाहौर गई हो क्या? आपने कैसे जाना कि वहां का सुप्रीम कोर्ट किसके साथ खड़ा है।’
शशांक शेखर झा नाम के यूजर ने सनी देओल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘मैडम जी, मैं आपको लाहौर छोड़ के आ जाऊं क्या?’ रुनझुन नाम की यूजर ने लिखा कि ‘उधर इमरान खान इंडिया की तारीफ करते नहीं रुक रहा और इधर इनकी बातें सुनो, भगवान करे ये अभी जिस देश में है वहीं रह जाएं, वापस ना आएं।’
राहुल शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दीदी एक बार कोशिश की थी कोर्ट ने, अगले दिन इमरजेंसी का फरमान हो गया था पर अब सब ठीक है।’ विशाल गुप्ता नाम की यूजर ने लिखा कि ‘पाकिस्तान सरकार के पास बहुमत की कमी थी और चिंता न करें, हम भारत में ऐसा नहीं होने देंगे।’ आदित्य राज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हां, हम तो कह रहे हैं कि जनाब आप आ ही गलत मुल्क में गए हैं। यहां के इंसान भी नहीं पसंद हैं इन्हें!’
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/XGqsSY6
No comments