शाहरुख खान ने अभिषेक बच्चन को दी थी ऐसी सलाह, आज तक नहीं भूले हैं एक्टर
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म ‘दसवीं’ की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। फिल्म में अभिषेक ने एक भ्रष्ट नेता का किरदार निभाया है। दसवीं में अभिषेक की एक्टिंग काफी जबरदस्त है, जिसके लिए फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म में उन्हें बेशक भ्रष्ट दिखाया है, लेकिन असल जिंदगी में वो काफी सहज और इमानदार इंसान हैं। चाहे फिर उनकी इमानदारी काम के प्रति हो या फिर उनसे जुड़े लोगों के। इसके साथ ही वो परिवार और दोस्तों की कही बात पर भी अमल करते हैं। इसके बारे में खुद एक्टर ने बताया।
फिल्म के प्रमोशन के दौरान द बॉम्बे इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने कई मजेदार खुलासे किए हैं। फिल्म ब्लफमास्टर के टाइटल ट्रैक को खुद अभिषेक बच्चन ने गया है। जब इस गाने के बारे में एक्टर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गाने की आखिरी लाइन में जो ‘यूसी, कीप रनिंग होम बॉय’ (UC,Keep running home boy) का इस्तेमाल किया गया है, उसका बहुत खास मतलब है।
शाहरुख खान ने दी थी सलाह: एक्टर ने बताया, ”जब हम (अभिषेक और उदय) एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे थे, तब शाहरुख खान ने हमें समझाया था। उन्होंने कहा था कि दो प्रकार के एक्टर होते हैं, दोनों ही चलते हैं। लेकिन एक होता है जो दौड़ता है क्योंकि पागल डॉग उसके पीछे भाग रहा है, और दूसरा जो इसलिए दौड़ता है क्योंकि उसे दौड़ना पसंद है। दूसरे वाला बनो।”
आज भी उनकी राय को याद रखते हैं अभिषेक: एक्टर ने आगे बताया कि शाहरुख ने कहा था कि एक्टिंग इसलिए करो क्योंकि तुम्हें पसंद है। इसलिए नहीं क्योंकि तुम्हें करनी पड़ रही है। उनकी ये राय आज भी एक्टर को याद है। उन्होंने कहा, ”उदय और मैं आज भी एक दूसरे को वो बात याद दिलाते रहते हैं।”
रैप में लिया उदय चोपड़ा का नाम: अभिषेक ने कहा कि गाने में यूसी (UC) का मतलब था उदय चोपड़ा। बता दें कि उदय उनके बेस्ट फ्रेंड हैं। इसके साथ ही ‘कीप रनिंग’ का भी बेहद खास मतलब है, जो शाहरुख खान से जुड़ा है।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अभिषेक बच्चन ने बताया कि उनके पिता अमिताभ बच्चन ने उन्हें अपना असली उत्तराधिकारी बताया। जब उनसे पूछा गया कि क्या पिता की इस बात ने उनपर पर्सनली और प्रोफेशनली कोई दबाव डाला है? इसपर उन्होंने कहा,”हां बिल्कुल डाला है।”
एक्टर ने कहा कि ये रिएक्शन उन्होंने दसवीं देखने के बाद दिया था। लेकिन मैं किसी प्रकार के दबाव के बारे में सोचता नहीं हूं। अगर आप इसके बारे में सोचते हैं तो आप अपनी ही एनर्जी खराब कर रहे हैं। मैं केवल काम पर ध्यान देता हूं, आप कुछ बदल नहीं सकते तो बेहतर होता है कि आप अपनी एनर्जी किसी सही काम के लिए इस्तेमाल करें।
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/xc0ZY7P
No comments