Breaking News

ऋषि कपूर-डिंपल कपाड़िया की फिल्म ‘बॉबी’ के कारण बंद होने से बचा था राज कपूर का आरके स्टूडियो, जानिये क्या थी वजह

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने अपने करियर की शुरुआत एक रोमांटिक हीरो के रूप में की थी। उनकी छवि लंबे समय तक ऐसे ही बनी रही। ऋषि को ऑन-स्क्रीन लवर बॉय के नाम से ही जाना जाता था। एक्टर ने साल 1973 में फिल्म बॉबी से अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसमें उनके साथ डिंपल कपाड़िया थीं। उस वक्त दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ये प्रसिद्ध फिल्म एक्टर के पिता और फिल्म निर्माता राज कपूर ने डायरेक्ट की थी।

फिल्म के कारण बचा था स्टूडियो: फिल्म बॉबी आरके स्टूडियोज के लिए लकी साबित हुई, क्योंकि ये वो फिल्म थी जिसके कारण राज कपूर को उनका स्टूडियो फिर से मिल गया था। उस वक्त आरके स्टूडियो गिरवी रखा हुआ था। इस फिल्म की वजह से राज कपूर अपने स्टूडियो को वापस हासिल कर पाए थे।

एक बार ऋषि ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बताया कि मेरा नाम जोकर की बॉक्स ऑफिस पर असफलता के बाद आरके स्टूडियोज को भारी नुकसान हुआ था। और बॉबी वो फिल्म थी जिसने स्टूडियो को उसकी प्रसिद्धि और गौरव वापस दिलाया।उस वक्त बॉबी वो फिल्म थी, जिसनें युवा पीड़ी को रोमांस की परिभाषा समझाई थी।ऋषि और डिंपल दोनों ही उस वक्त काफी कम उम्र के थे। दोनों की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर कमाल कर दिखाया था।

ऋषि कपूर को ने खरीदा था अवॉर्ड: बता दें इस फिल्म में अपने किरदार के लिए ऋषि कपूर को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड दिया गया था। लेकिन कई सालों बाद एक्टर ने स्वीकार किया कि वास्तव में उन्होंने ये अवॉर्ड 30,000 रुपये में खरीदा था।

पीआरओ के कहने पर दिए थे पैसे: अपने संस्मरण खुल्लम खुल्ला में, ऋषि ने लिखा, ”मुझे लगता है कि अमिताभ नाराज थे क्योंकि मैंने बॉबी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता था। मुझे यकीन है कि उन्हें लगा कि यह पुरस्कार उसी साल रिलीज हुई जंजीर को मिलेगा। मुझे यह कहते हुए शर्म आ रही है, लेकिन मैंने वास्तव में उस पुरस्कार को ‘खरीदा’। मैं बहुत बेवकूफ था।

उन्होंने बताया था, ”तारकनाथ गांधी नाम के पीआरओ ने मुझसे कहा, ‘सर, तीस हजार दे दो, तो आप को मैं पुरस्कार दिला दूंगा।’ मैं जोड़-तोड़ करने वाला नहीं हूं, लेकिन मैं मानता हूं कि मैंने उसे बिना सोचे समझे पैसे दिए।”



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/9cMEAoF

No comments