दोस्ती हो तो ऐसे, यहां सिद्धू गये वहां इमरान- फिल्ममेकर ने मारा ताना तो लोग भी लेने लगे मजे
पाकिस्तान में राजनीतिक उठापठक के बीच इमरान खान की कुर्सी जा चुकी है। अब नए प्रधानमंत्री चुने जाएंगे। वहीं इमरान खान के करीबी दोस्त नवजोत सिंह सिद्धू भी पंजाब चुनाव में मिली करारी हार के बाद से ही शांत बैठे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग दोनों के हाथ सत्ता से खाली होने पर तंज कस रहे हैं।
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “दोस्ती हो तो ऐसी ! यहां सिद्धू गए वहां इमरान !” अशोक पंडित के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
योगेश शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि ‘एक दूसरे को अपनी ही नजर लग गई। एक ने पंजाब डुबाया, दूसरे ने इज्जत।’ धर्म सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दोनों देश विरोधी भाषण देते थे इसलिए इनकी फाइल निपट गई।’ सत्यजीत नाम के यूजर ने लिखा ‘सच्ची दोस्ती है, एक को पंजाब का हीरो बनना था तो दूसरे को पाकिस्तान का, दोनों डूब गये।’
अजय भान सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब इमरान बॉलिंग करंगे और सिद्धू बैटिंग, किसी दूर दराज के पिच पर।’ संजय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वाह क्या दोस्ती है, ठोको ताली!’ अनिकेत मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हम तो डूबे सनम, तुमको भी ले डूबे।’ मोहनदास नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब दोनों मिलकर कमेंट्री करेंगे इसमें कोई दो राय नहीं है।’
नवनीत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘लेकिन यहां सिद्धू कुछ नहीं बन पाए और इमरान बन गया वहां के लोगों की पहली पसंद. वैसे सिद्धू के लिए अब बिल्कुल सही मौका है मंत्री बनने का, पाकिस्तान जाकर इमरान खान की पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं।’ नरेश मित्तल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कसूर इनका नहीं है, कसूर है इनकी पनौती का, जो भी राहुल गांधी का साथ देगा उनका यही हाल होगा।’
अंजना नाम की यूजर ने लिखा कि ‘एक बात तो सिद्धू ने सही कही थी, कांग्रेस की ईंट से ईंट बजा दूंगा,बन्दे ने वाकई बजा दी।’ मृगेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दोनों का अब एक ही सहारा है और वो है कांग्रेस।’
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/yCiZEFH
No comments