एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने उद्धव ठाकरे की तारीफ में किया ट्वीट तो विवेक अग्निहोत्री ने घेर लिया
महाराष्ट्र में महाराष्ट्र में कई दिनों से चली आ रही सियासी हलचल अब धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है। दरअसल 30 जून को एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए हैं। इसी के साथ महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बने हैं। प्रदेश में सत्ता पलटने के बाद फिल्मी इंडस्ट्री दो हिस्सों में बट गई है।
कुछ हस्तियां एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद की बागडोर संभालने के लिए बधाई दे रहे हैं तो वहीं स्वरा भास्कर,प्रकाश राज और दीया मिर्जा जैसे सितारों ने उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद उनके लिए धन्यवाद नोट लिखा।
दीया मिर्जा ने किया ट्वीट: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि धन्यवाद उद्धव ठाकरे, आपने लोगों के साथ-साथ धरती की भी परवाह की। हम आपका आभार और सम्मान व्यक्त करते है। आपको राष्ट्र की सेवा करने के कई और अवसर मिले।
दीया मिर्जा के ट्वीट पर विवेक अग्निहोत्री ने दी प्रतिक्रिया: बॉलीवुड डीवा के इस ट्वीट पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने रिएक्ट किया है। उन्होंने एक्ट्रेस से सवाल करते हुए लिखा, “कौन-सा प्लेनेट? बॉलीवुड प्लेनेट?” विवेक रंजन अग्निहोत्री के इस सवाल का दीया मिर्जा ने तो कोई जवाब नहीं दिया लेकिन डायरेक्टर के इस ट्वीट पर लोग जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं: एक यूजर ने पालघर साधु की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा यह प्लेनेट, रवि नाम के यूजर ने लिखा कि एक यूजर ने लिखा,धन्यवाद उद्धव ठाकरे, आप मिल्की वे गैलेक्सी के सबसे बेस्ट मुख्यमंत्री हैं। आशा करते है कि आप जल्द ही जूपिटर और इसके बाद सेटर्न प्लेनेट के मुख्यमंत्री बनेंगे। गौरव नाम के यूजर ने लिखा कि मार्स और जूपिटर के एलियंस ने भी अन्य ग्रहों की देखभाल करने के लिए आपका आभार प्रकट किया है। एक यूजर ने लिखा कि ऐसा लगता है कि वह उद्धव ठाकरे की तुलना नकली पर्यावरणविद् ग्रेटा थनबर्ग से कर रही हैं? अतुल नाम के यूजर लिखते हैं कि ये लोग अलग-अलग ग्रह पर रह रहे हैं। जहां उनका काम भारत के खिलाफ एजेंडा फैलाना है।
विवेक अग्निहोत्री ने दी थी एकनाथ शिंदे को बधाई: बता दें फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने सीएम एकनाथ शिंदे को बधाई देते हुए ट्वीट किया था और लिखा था कि बधाई हो एकनाथ शिंदे, डाइनैमिक लीडरशिप के लिए देवेंद्र फणनवीस को भी बधाई हो। अब हम लोग कम से म बिना खौफ के जी सकेंगे। जय महाराष्ट्र।
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/08aEgeS
No comments