पहले जेल में डालो फिर पता लगाओ जुर्म किया है या नहीं; एक्टर बोले ये है नया भारत तो मिले ऐसे कमेंट्स
ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर के खिलाफ दर्ज 6 मामलों में अब SIT द्वारा जांच की जाएगी। जिसे लेकर फिल्म एक्टर प्रकाश राज ने तंज कसा है। उन्होंने एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें लिखा है-पहले किसी को जेल में डालो, फिर जांच कराओ और पता लगाओ कि क्राइन हुआ है या नहीं।” इस ट्वीट को साझा करते हुए प्रकाश ने लिखा,”ये है नया भारत।” सिर्फ पूछ रहा हूं।
प्रकाश राज के ट्वीट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। इब्राहम नाम के यूजर ने लिखा,”घोषित आपातकाल के दौरान भी ऐसा कभी नहीं हुआ।” राकेश शर्मा ने लिखा,”कांग्रेस की सरकार में कभी ऐसा नहीं हुआ।” ओमी ने लिखा,” जब भारत में कोई विपक्ष नहीं है तो ऐसा करना बहुत आसान है। उन मंत्रियों को धन्यवाद जिनके पास विचारधारा की कमी है और ज्यादातर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग जैसे दल बदलते हैं, जैसे वो कंपनियां स्विच करते हैं।”
वहीं अवि नाम के यूजर ने लिखा,”नया भारत जहां तुम जैसे मूर्ख हिंदी भाषा पर बात करते हैं, फिर बॉलीवुड में काम लेने आ जाते हैं।” राज ने लिखा,”पहले अवैध गतिविधियां करो और फिर विक्टिम कार्ड खेलो।” राघवेंद्र नाम के यूजर ने लिखा,” तुम्हारे जैसे मूर्ख कुछ नहीं समझते हैं। सिर्फ कह रहा हूं।”
आपको बता दें कि मोहम्मद जुबैर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं अब ये बात सामने आ रही हैं कि उनके खातों में विदेश से भी फंडिंग आई थी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके खिलाफ SIT गठित की है। जो इस मामले में जांच कर रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके अलावा उनकी अंतरिम जमानत को अगली सुनवाई तक जारी रखा गया है, ये सुनवाई 7 सिंतबर को होगी।
गौरतलब है कि जुबैर के खिलाफ दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने आरोप है। इसके अलावा आरोप है कि उन्होंने जाकरबूझकर और दुर्भावनापूर्ण वर्ग विशेष की धार्मिक भावनाओं को को ठेस पहुंचाई गई है। जिसके लिए उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश के सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में उनके खिलाफ कुल छह मामले दर्ज हैं।
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/DTBUM5J
No comments