अमिताभ बच्चन ने लिया जया से शादी का फैसला तो अपने माता-पिता के बाद सबसे पहले इस शख्स को दी थी खबर
अमिताभ बच्चन जब इंडस्ट्री में नए-नए आए थे, तब उन्हें मायानगरी में कोई नहीं जानता था। तब उनकी मुलाकात जया भादुड़ी से हुई थी। उस वक्त जया बच्चन ही एक ऐसी थीं जिन्होंने अमिताभ बच्चन को उनके बुरे वक्त में सपोर्ट किया था। अमिताभ बच्चन के सुख-दुख में साथ रहने वालीं जया को लेकर एक्टर ने शादी का मन बना लिया था। उन्हें यह अहसास हो गया था कि जया ही वो हैं जिनके साथ वह शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
जया बच्चन भी अमिताभ को पसंद करती थीं और शादी करना चाहती थीं। जब अमिताभ और जया ने शादी का मन बनाया उस वक्त उन दोनों के अलावा और कोई इस बारे में नहीं जानता था। हालांकि बाद में अमिताभ और जया ने मिलकर तेजी बच्चन और हरिवंशराय बच्चन को इस फैसले के बारे में बताया था। बाद में जब बारी दोस्तों को बताने की आई, तब अमिताभ ने अपनी जिंदगी से जुड़े सबसे अहम फैसले का जिक्र ऋषिकेश मुखर्जी से किया था।
इस बारे में अमिताभ बच्चन ने खुद बताया था। अमिताभ बच्चन ने एक बार अपने ब्लॉग में बताया था- ‘जब मैं और जया हम दोनों ने शादी करने का फैसला लिया, मां बाबूजी के बाद ऋषिकेश मुखर्जी वो पहले इंसान थे, जिन्हें हमारी शादी के बारे में पता था। ऋषिकेश के अलावा ख्वाजा अहमद अब्बास भी एक थे जो इस बारे में जानते थे।’
ऋषिकेश मुखर्जी ने भी इस बारे में बताया था कि अमिताभ बच्चन ने उस वक्त उन्हें क्या बताया था- ‘अमिताभ ने मुझे फोन किया और कहा कि मैं जया से शादी करना चाहता हूं। तब मैंने जया को कहा कि मैं तुम्हारी तरफ से शादी में शामिल नहीं होऊंगा। मैं अमिताभ बच्चन की तरफ से ही आऊंगा।’
अमिताभ बच्चन ने एक और किस्से का जिक्र किया था, जब दोनों रिलेशनशिप में थे तब एक बार कपल का दोस्तों संग बाहर जाने का प्लान बना था। उस वक्त जया बच्चन और अमिताभ के कॉमन फ्रेंड्स भी उनके साथ विदेश घूमने जा रहे थे। अमिताभ बच्चन को अपने माता-पिता से इस बारे में इजाजत लेनी थी। जब उन्होंने अपने बाबूजी से पूछा कि वह जया के साथ विदेश जाना चाहते हैं, तो अमिताभ बच्चन के पिता ने साफ इनकार कर दिया था और उन्होंने कहा था कि पहले शादी करो फिर कहीं भी जाओ।
The post अमिताभ बच्चन ने लिया जया से शादी का फैसला तो अपने माता-पिता के बाद सबसे पहले इस शख्स को दी थी खबर appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/2Y784qA
No comments