Breaking News

जरूरी नहीं जो घोंसला बनाए, वही उसमें रहे- पुण्य प्रसून बाजपेयी ने किया सेंट्रल विस्टा का जिक्र तो बोले अखिलेश यादव

वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने पीएम मोदी और सेंट्रेल विस्टा प्रोजेक्ट पर कटाक्ष किया। अपने पोस्ट में पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने कहा- ‘याद आया, सेंट्रेल विस्टा की फ़ोटोग्राफ़ी पर तो पांबदी है।’ दरअसल, पीएम मोदी जब हाल ही में सेंट्रल विस्टा साइट पर विजिट करने पहुंचे थे तो उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। जिसको लेकर बाजपेयी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा।

पुण्य प्रसून बाजपेयी का पोस्ट देख कर सोशल मीडिया में ढेरों लोंगों के रिएक्शन सामने आने लगे। ऐसे में उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बाजपेयी के पोस्ट को देख कर रिएक्शन दिया। अखिलेश यादव ने भी पीएम मोदी के ‘सेंट्रल विस्टा’ पर तंज कसते हुए लिखा- ‘ज़रूरी नहीं जो घोंसला बनाए वही उसमें रहे।’

बाजपेयी के इस पोस्ट को देख कर रश्मि यादव नाम की महिला यूजर ने कहा- ‘अखिलेश जी, जो सिर्फ अपने लिए घोंसला बनवाते हैं, वो अक्सर उसमें नहीं रहते हैं। आपके साथ 2017 में कुछ ऐसा ही हुआ था। लेकिन योगीजी और मोदी जी की जोड़ी ने पहले गरीबों के लिए घोंसला बनवाया। फिर देशहित में काम करने वाले जनप्रतिनिधियों के लिए घोंसला बनवा रहे हैं। इसलिए वो जरुर रहेंगे।’ इस यूजर को एक अन्य यूजर ने जवाब देते हुए कहा- ‘किसका घोसला बना दिया? हमें तो अभी तक यही लगा कि ये उजाड़ ही रहे हैं।’

विनोद चौधरी नाम के यूजर बोले- ‘ज़रूरी नहीं जो घोंसला बनाए वही उसमें रहे, बिल्कुल सही कहा आपने। तो यह कहानी तो आपके ऊपर भी लागू होता है। जरूरी नहीं जो रोड का उद्घाटन करे, काम वही करे।’ करुणा नाम की यूजर बोलीं- ‘हां, घोंसला तो हमेशा अपनों के लिए ही बनाया जाता है। मोदीजी का मेगा प्लान है और काम योगीजी के आएगा।’

बाजपेयी के पोस्ट पर एसके मिश्रा नाम के एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ‘ लगा हुआ बोर्ड तो पढ़ लेते। आम लोगों के लिए मना है, जो उस प्रोजेक्ट का सर्वे सर्वा है उसके लिए नहीं। वो भी स्पेशली आप जैसे लोगों को रोकने के लिए वो बोर्ड लगे हैं।’ मुकेश अग्रवाल ने कहा- ‘मंदिरों में फ़ोटोग्राफ़ी मना होती है, परंतु पुजारी को फ़ोटोग्राफ़ी की मनाही नहीं होती है! अब धर्मांतरण धारी क्या जाने मंदिर की पवित्रता एवं पुजारी सत्य निष्ठा को!’

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने पहुंचे थे तब सोशल मीडिया पर उनकी ढेरों तस्वीरें सामने आई थीं। जिसमें प्रधानमंत्री सिर पर सेफ्टी हेलमेट लगाए निरीक्षण करते और इंजीनियर्स तो कभी मजदूरों से बात करते दिखे थे। जहां कुछ लोग पीएम की सेंट्रल विस्टा साइट की तस्वीरें देख कर खुश नजर आए। वहीं एक वर्ग पीएम के अचानक इस तरह बिना पूर्व सूचना और सुरक्षा के सेंट्रल विस्टा साइट पर पहुंचने को लेकर आलोचना करते दिखाई दिए।

The post जरूरी नहीं जो घोंसला बनाए, वही उसमें रहे- पुण्य प्रसून बाजपेयी ने किया सेंट्रल विस्टा का जिक्र तो बोले अखिलेश यादव appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3maQLwT

No comments