Breaking News

भक्तों गुलामी किसी की अच्छी नहीं, आजादी छीननी पड़ती है- श्रीलंका की स्थिति पर अभिनेता ने किया ट्वीट, मिलने लगे ऐसे जवाब

श्रीलंका बर्बादी की कगार पर है। गुस्साई जनता ने 9 जुलाई को जमकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर भी कब्जा कर लिया। वहीं पीएम रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में आग लगा दी। हालात को देखते हुए राष्ट्रपति फरार हो गये और 13 जुलाई को इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। पीएम ने भी इस्तीफे का ऐलान कर दिया। अब एक्टर कमाल आर खान ने इसी को लेकर तंज कसा है। 

कमाल आर खान ने ट्वीट कर लिखा कि “श्रीलंका के राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग गए हैं। ऐसा तब होता है जब लोग भूखे हो जाते हैं। अब श्रीलंका के लोगों को धर्म और जाति याद नहीं है, जो इतने सालों से धर्म और जाति के लिए वोट कर रहे थे। आशा है कि भारतीय राजनेता श्रीलंका की स्थिति से कुछ सीखेंगे।”

एक और ट्वीट कर कमाल आर खान ने लिखा कि “एक बार फिर याद दिला दूं भक्तों को! गुलामी किसी की अच्छी नहीं होती और आजादी कोई देता नहीं! आजादी छीननी पड़ती है!” KRK के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: एक यूजर ने लिखा कि ‘एक महान क्रांति हमेशा सरकार की गलती से होती है न कि लोगों की वजह से।’ अर्जुन सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपने ऐसा कहकर पूजनीय महात्मा गांधी का अपमान किया है।’ अमित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जो मन में आता है, बक देते हो। बिना किसी रोक टोक के। अब और कितनी आज़ादी चाहिए तुम्हें?’

विनोद पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब और आज़ादी के लिए देश से बाहर ही जाना होगा। सरोज कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सही बात है, हमने आज़ादी 1947 में अंग्रेजों से और फिर 2014 में अंग्रेजों के चमचों से छीन ली थी, आप बैठ जाइए!’

सलीम सैयद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये सब भारत की जनता को सीखना है, राजनेताओं को नहीं लेकिन भारत की गुलाम जनता ऐसा कुछ भी नहीं कर सकती, जो श्रीलंका की जनता ने कर दिखाया है और राष्ट्रपति को देश छोड़ के भागना पड़ा।’ ओम पाटिल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वंशवाद की राजनीति के कारण श्रीलंका संकट का सामना कर रहा है। हम पहले ही वंशवाद के मुद्दे को दूर कर चुके हैं।’



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/eDhjOcE

No comments