“अभी तो हमें और जलील होना है”- ऋचा चड्ढा ने डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये पर किया ट्वीट, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
भारतीय रुपये में लगातार गिरावट हो रही है। 12 जुलाई को भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले इंडियन रुपये में 13 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। जिसके बाद रुपया इतिहास के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। इसे लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ट्वीट किया है। जिसपर कई यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी है।
ऋचा चड्ढा ने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा,”रुपया भी कहता होगा,अभी तो हमें और जलील होना है। एक के बाद एक जलालत पर जलालत। सेंचुरी मारो रुपये। शाबाश।”
ऋचा के ट्वीट पर संजीव गोयल ने लिखा,”इंपोर्ट वाले बिजनेस का बुरा हाल हो रहा है। मैं अपने इंपोर्ट के भुगतान के लिए डॉलर के गिरने का इंतजार कर रहा था। फिर मैंने कल भुगतान कर दिया। मुझे बुरा लग रहा था कि नुकसान हो गया। लेकिन आज डॉलर 63 पैसे और बढ़ गया। अब खुश हूं कि 23000 रुपये का और नुकसान होने से बच गया।”मोहम्मद फ्यूचर ने लिखा,”कमजोर रुपये के अपने अलग फायदे हैं ऋचा जी। कभी विस्तार में बताएंगे आपको।”
आपको बता दें कि अमेरिका का एक डॉलर इंडियन करेंसी की 79.58 रुपये के बराबर हो गया है। साल 2022 में मार्च के बाद से इंडियन रुपये की कीमत लगातार गिर रही है। जुलाई में रुपया अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है। जनवरी में डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी 74 के लगभग थी। फिर मार्च में एक बार फिर 77 से नीचे पहुंच गया। आशंका जताई जा रही है कि ये गिरावट 80 के आंकड़े के पार जा सकती है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भी इस गिरावट को रोकने में कामयाब नहीं हो पा रहा है। भारतीय रुपये की गिरती कीमत का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी डॉलर का मजबूत होना है।
भारतीय रुपये में लगातार हो रही गिरावट का असर आम आयात के बिजनेस पर पड़ने वाला है। अब भारत को विदेश से गुड्स मंगाने के लिए कई गुना अधिक पैसा देना होगा। आयात करने मंगाया जाने वाला सामान महंगा पड़ने से आम जनता पर भी असर पड़ने वाला है।
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/CnKJilg
No comments