बिग बॉस विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला का 40 की उम्र में निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। मुंबई के कूपर हॉस्पिटल ने बिग बॉस 13 के विजेता रहे अभिनेता के निधन की पुष्टि की है। अस्पताल ने मौत की वजह हार्टअटैक बताई है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी अभिनेता के शव का पोस्टमार्टम चल रहा है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की मौत की खबर के बाद से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सिद्धार्थ के करीबी सदमे में है। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस और सिद्धार्थ शुक्ला के चाहने वाले अपना दुख जता रहे हैं।
टेलीविजन की दुनिया में सिद्धार्थ शुल्का काफी बड़ा नाम था। 12 दिसंबर 1980 को मुंबई में जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2004 में वह टीवी इंडस्ट्री से जुड़े। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद उन्होंने साल 2008 में बाबुल का आंगन छूटे ना में काम किया। इसके बाद उन्हें असली पहचान शो बालिका वधू सीरियल से मिली।
टीवी सीरियल बालिका वुध से सिद्धार्थ शुक्ला को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। सही मायनों में इस शो की वजह से ही वह काफी पॉपुलर हुए थे। इसके बाद उनकी किस्मत ने तब पल्टी मारी थी जब वह सलमान खान के शो बिग बॉस में एंटर हुए।
यहां उनकी मुलाकात पंजाब की ‘कैटरीना कैफ’ कही जाने वालीं शहनाज गिल से हुई थी। शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। इसके बाद सिद्धार्थ को इतना पसंद किया गया कि अपनी पॉपलैरिटी के दम पर वह बिग बॉस के विनर बन गए।
शो से जब विजेता बनकर शुक्ला जब बाहर निकले तो उन्होंने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स में काम किया। सिद्धार्थ ने इस बीच एक वेब सीरीज में भी काम किया। ऑल्ट बाला जी की वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में सिद्धार्थ नजर आए थे। इस सीरीज में उनका काम बहुत पसंद किया गया।
फैंस सिद्धार्थ को बिग बॉस 13 को कंटेस्टेंट शहनाज के साथ देखना पसंद करते थे, जिसके चलते दोनों को ‘सिडनाज’ नाम दिया गया था। शो के अंदर शहनाज हमेशा सिद्धार्थ के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देती थीं। वहीं सिद्धार्थ भी शहनाज की केयर एक बच्चे की तरह करते थे।
The post बिग बॉस विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला का 40 की उम्र में निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3mRsEFH
No comments