Breaking News

घोषणा पत्र में तो नहीं था रेलवे-एयरलाइंस बेचेंगे, कृषि कानून बनाएंगे- सरकार पर बरसे राकेश टिकैत, BJP को लिया आड़े हाथ

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर किसान बीते नौ महीनों से दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं। पांच सितंबर को उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में महापंचायत की भी घोषणा की। भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती हैं, वह यहां से जाने वाले नहीं हैं। किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने एबीपी न्यूज के डिबेट शो में भी चर्चा की, जहां उन्होंने केंद्र सरकार के साथ-साथ भाजपा को भी आड़े हाथों लिया। साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि आजादी की लंबी लड़ाई की तरह ही यह आंदोलन भी लंबा जाएगा।

शो में न्यूज एंकर ने राकेश टिकैत से सवाल किया कि आप हर जगह जा तो रहे हैं, लेकिन आपको जनता का साथ क्यों नहीं मिल पा रहा है? इसका जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “अगर यह सरकार किसी पार्टी की होती तो बिल्कुल असर जाता। लेकिन सरकार तो किसी कंपनी की है, जिससे इसका असर नहीं जा रहा है। धीरे-धीरे पूरे सिस्टम पर इनका कब्जा हो गया है। लोकतांत्रिक व्यवस्था धूमिल हो चुकी है।”

किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार पर तंज कसते हुए आगे कहा, “इन्होंने घोषणा पत्र में यह तो नहीं कहा था कि हम रेलवे बेचेंगे। घोषणा पत्र में तो नहीं कहा था कि तीन इस तरह के कानून लेकर बनाएंगे, जिससे देश के किसानों को बांधने का काम करेंगे। घोषणापत्र में श्रम कानून में संशोधन की बात तो नहीं थी। यह तो नहीं कहा गया था कि एयरलाइंस बेचेंगे।”

किसान नेता ने बयान जारी रखते हुए आगे कहा, “जो घोषणापत्र में था, वह तो करा नहीं, लेकिन दूसरे काम जरूर यह कर रहे हैं।” इसी बीच न्यूज एंकर ने किसान नेता से सवाल किया कि कहा यह जा रहा है कि आप यह सब इसलिए कर रहे हैं, ताकि आप चुनाव लड़ सकें। इसका जवाब देते हुए भाकियू नेता ने कहा, “आपको नहीं लगता कि किसानों के साथ गलत हो रहा है।”

किसान नेता ने अपने बयान में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी व लाल कृष्ण आडवाणी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “ये जो सरकार में शामिल लोग हैं, इन्होंने कहा था कि पहले वाली सरकार खराब है, हम ठीक करेंगे। लेकिन जिन लोगों ने कहा था, अब उनकी आवाज नहीं आती। मुरली मनोहर जोशी कहां गए, लाल कृष्ण आडवाणी जी कहां गए, जो कहते थे कि सरकारें बहुत खराब हैं।”

राकेश टिकैत ने इस विषण में बात करते हुए आगे कहा, “आज बोलने की आजादी है किसी को। जो सरकार लिखकर देती है, वही आप भी बोलते हो। हम बोल रहे हैं तो आप दिखाने की हिम्मत भी रखो।” शो में किसान नेता ने बताया कि हम सीएम योगी जी, मायावती, अखिलेश यादव सभी से बातें होती हैं।

The post घोषणा पत्र में तो नहीं था रेलवे-एयरलाइंस बेचेंगे, कृषि कानून बनाएंगे- सरकार पर बरसे राकेश टिकैत, BJP को लिया आड़े हाथ appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/38JBmxj

No comments