तालिबान ‘सरकार का संकटमोचन’, लाइव डिबेट में सुन गुस्साए अमिश देवगन ने जताई आपत्ति तो कांग्रेस नेता उंगली दिखा देने लगे जवाब
अमिश देवगन की लाइव डिबेट में कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने बीजेपी और मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘तालिबान की आड़ में महंगाई और बेरोज़गारी जैसे मुद्दों पर पर्दा डाला जा रहा है।’ इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि तालिबान ‘सरकार का संकटमोचन’ है!
जब न्यूज 18 इंडिया की डिबेट शो में अमिश देवगन ने कांग्रेस नेता के मुंह से ये सुना तो वह बुरी तरह भड़क गए औऱ उनसे सवाल करने लगे। अमिश देवगन ने पूछा- ‘मुकेश शर्मा अपने नागरिकों की सहायता करना, हमारे निहत्थे नागरिक जो वहां पर फंसे हुए हैं, उनको वहां से निकालना, तालिबान के आगे झुकना कैसे है?’
उन्होंने आगे पूछा- ‘दिगविजय सिंह ने ये कैसे कह दिया? अमेरिका के दवाब में मोदी शाह सरकार तालिबान में पूर्व से ही चर्चा कर रही थी। अब ये झुकना कैसे है?’ मुकेश शर्मा जवाब देते हुए कहते हैं- मैं तीन बातें स्पष्ट कर दूं कि जिस विषय पर ये चर्चा चल रही है आपने कहा- 2 हफ्ते हो गए, इस देश को भी और भारत सरकार को भी।’
उन्होंने आगे कहा- ‘तालिबान-अफगानिस्तान के अलावा मीडियो को और कुछ दिख ही नहीं रहा है। देश के अंदर बेतहाशा मगंहाई बढ़ रही है। किसान का खून निकल रहा है, बेरोजगारी बढ़ रही है। छोटा दुकानदार दुखी है, देश बुरी हालत में है, 23 लाख करोड़ रुपए पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा कर कमा लिए। हमारी सरकारी संस्थाओं को बेचा जा रहा है, आज तालिबान की आड़ में जिस तरह से छुपा जा रहा है।
मुकेश शर्मा आगे बोले- ‘मैं कहूंगा कि ये तालिबान सरकार का संकटमोचन बन गया है। मुझे कष्ट है कि डिबेट आज इस बात पर होनी चाहिए कि जिस गरीब आदमी का सलेंडर 25 रुपए मेहंगा हो गया, 75 रु कमर्शियल सिलेंडर बढ़ गया, उस पर चर्चा होनी चाहिए थी।’
अमिश देवगन इस पर कांग्रेस नेता को जवाब देते हैं- ‘विषय तो बताया था आपको शर्मा जी। अगर आप मुद्दों की बात करेंगे तो मुद्दा तो ये भी है कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं, जीडीपी ग्रोथ हुई है, कोविड डोजेज, देखिए मुद्दे तो कई हैं इस देश में, लेकिन कांग्रेस के लिए और भी कई मुद्दे हो सकते हैं।’ ये सब सुनते ही बीच में चिल्लाते हुए कांग्रेस नेता कहते हैं – ‘गंगा में लाशे बहीं।’ अमिश देवगन बात काटते हुए कहते हैं- इन सब बातों पर डिबेट हो चुकी।
अमिश देवगन जवाब देते हैं- ‘मुकेश जी अफसोस कांग्रेस का हेड क्वॉटर तय नहीं करता ना कि डिबेट किस मुद्दे पर होगी। ये तो एडिटोरियल पॉलिसी होती है।’
The post तालिबान ‘सरकार का संकटमोचन’, लाइव डिबेट में सुन गुस्साए अमिश देवगन ने जताई आपत्ति तो कांग्रेस नेता उंगली दिखा देने लगे जवाब appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/38B7bZo
No comments