Breaking News

BJP-जाटों का रिश्ता 650 साल पुराना- बोले गृह मंत्री अमित शाह तो पूर्व IAS ने यूं ली चुटकी; लोग भी कर रहे हैं कमेंट

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में रोजगार के साथ-साथ किसान और जाट भी बड़ा मुद्दा बनकर सामने आ रहे हैं। कृषि कानूनों को रद्द करने के बाद भी किसान केंद्र सरकार से ज्यादा खास खुश नजर नहीं आ रहे हैं। दूसरी ओर आरएलडी ने भी सपा से गठबंधन कर लिया है। ऐसे में अब गृह मंत्री अमित शाह जाटों और किसानों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। बीते दिन उन्होंने जाटों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और जाटों का रिश्ता 650 साल पुराना है। जाटों ने भी मुगलों से लड़ाई की थी और भाजपा भी लड़ रही है।

गृह मंत्री अमित शाह अपने इस बयान को लेकर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। पूर्व आईएएस अधिकारी सहित आम सोशल मीडिया यूजर भी इस बयान को लेकर उनपर निशाना साधने से पीछे नहीं हट रहे हैं। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने अमित शाह के बयान पर चुटकी लेते हुए लिखा, “अब शब्द नहीं बचे हैं मेरे पास।”

अपने अगले ट्वीट में सूर्य प्रताप सिंह ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, “भाजपा 650 साल से मुगलों से लड़ रही है और आप हैं कि रोजगार, व्यापार और महंगाई जैसे छोटे-मोटे मुद्दों में फंसे हैं।” पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के अलावा सोशल मीडिया यूजर ने भी अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया दी।

केडी मिश्रा नाम के यूजर ने अमित शाह के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “जब किसान दिल्ली जा रहे थे तब किसान कहीं दिल्ली न पहुंच जाएं, इसलिए भाजपा सरकार ने रास्ते में सरिये की कीलों से स्वागत किया था।” संदीप सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “कितना फेंकते हैं अमित शाह जी, फेंकने की भी लिमिट होती है, फेंकते-फेंकते इतना फेंक दिए कि 650 साल भाजपा और जाट का रिश्ता बता दिया, अभी तो भाजपा पार्टी को बने 100 साल भी नहीं हुआ।”

श्रीपाल गोर्चिया नाम के यूजर ने अमित शाह के बयान पर तंज कसते हुए लिखा, “भाजपा की बौखलाहट देख खुश हूं कि मेरी कौन की एकता ने इनके दिमाग पर जाट नाम की गहरी छाप छोड़ दी है।” एक यूजर ने गृह मंत्री के बयान पर निशाना साधते हुए लिखा, “लड़ना था चीन से जबकि लड़ रहे मुगलों से जो कबके खत्म हो गए।”

The post BJP-जाटों का रिश्ता 650 साल पुराना- बोले गृह मंत्री अमित शाह तो पूर्व IAS ने यूं ली चुटकी; लोग भी कर रहे हैं कमेंट appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3Hd9lhy

No comments