‘तिरंगा’ के इंस्पेक्टर वागले का रोल नसीरुद्दीन शाह-रजनीकांत को किया गया था ऑफर, यह कहते हुए ठुकरा दिया था
बॉलीवुड फिल्म ‘तिरंगा’ ने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। ये फिल्म देशभक्ति पर बनी थी। फिल्म ‘तिरंगा’ साल 1993 को रिलीज हुई थी और 29 जनवरी 2022 को रिलीज हुए पुरे 29 साल हो गए हैं। इस फिल्म को मेहुल कुमार ने बनाया था। फिल्म को बनाने से लेकर इसकी रिलीज तक कई ऐसे किस्से हैं, जो बेहद रोचक हैं।
वहीं फिल्म में इंस्पेक्टर शिवाजीराव वागले के किरदार के लिए नाना पाटेकर भी मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। ये किरदार पहले नसीरुद्दीन शाह और रजनीकांत को ऑफर किया गया था। इन दोनों कलाकारों के मना करने के बाद ये किरदार नाना पाटेकर को मिला।
दरअसल फिल्म में इंस्पेक्टर वागले के किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद तो रजनीकांत ही थे। उन्हें फिल्म की कहानी पसंद भी आई थी, लेकिन उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया। उन्होंने ये कहके मना कर दिया था कि फिल्म में राजकुमार भी हैं और उनके साथ काम करने का उनका मन नहीं कर रहा है।
रजनीकांत के इनकार के बाद इस रोल के लिए नसीरुद्दीन शाह को अप्रोच किया गया। उन्होंने भी फिल्म करने से मना कर दिया था। उन्होंने मेहुल से कहा था ‘मेहुल जी, राजकुमार जी से मेरी जमेगी नहीं। उस समय राजकुमार के साथ काम करने में सभी को डर लगता था और इसी वजह से नसीरुद्दीन शाह और रजनीकांत ने भी उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था।
इसके बाद मेहुल इंस्पेक्टर वागलेका किरदार लेकर नाना पाटेकर के पास गए लेकिन उन्होंने भी कहा कि वो कमर्शियल फिल्म नहीं करते हैं लेकिन बाद में जब उन्होंने कहानी सुनी तो फिल्म में काम करने के लिए हां कहा और इस तरफ ये किरदार नाना पाटेकर के पास आया।
वहीं जब नाना को कास्ट करने के बारे में राजकुमार को बताया गाया कि फिल्म में उनके साथ नाना पाटेकर काम करने वाले हैं तो ये बात सुनकर राज साहब घबरा गए और उन्हें उनके साथ काम करने में डर लगने लगा। उन्होंने मेहुल से कहा कि नाना को फाइनल क्यों किया है। वो बेहद बदतमीजी करता है और सेट पर गाली-गलौज भी करता रहता है।
दूसरी तरफ जब राजकुमार से कहा गया कि नाना ने भी कहा है, राज साहब ने बीच में कुछ भी इंटरफेयर किया तो मैं फिल्म छोड़कर चला जाऊंगा। जिसके बाद राज साहब ने कहा था मैं कहां इंटरफेयर करता हूं। उन्होंने कहा था अब बात हो ही गई है, तो ठीक है फिल्म करते हैं।
बता दें, फिल्म की शुरुआत में राजकुमार और नाना पाटेकर शूट के बाद एक साथ नहीं बैठा करते थे। लेकिन जब फिल्म में पी ले पी ले ओ मेरे राजा… गाना तैयार किया जा रहा था, उस समय दोनों नजदीक आए और फिल्म में अंत तक दोनों काफी अच्छे दोस्त भी बन गए।
The post ‘तिरंगा’ के इंस्पेक्टर वागले का रोल नसीरुद्दीन शाह-रजनीकांत को किया गया था ऑफर, यह कहते हुए ठुकरा दिया था appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/A7D4tF8qv
No comments