BJP खराब है, आप उसके खिलाफ हैं? राकेश टिकैत से पूछने लगे अमिश देवगन; हुई तीखी बहस
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे, जिनका नतीजा 10 मार्च को सामने आएगा। चुनाव के लिए सत्ताधारी दल और विपक्षी पार्टियां तो सक्रिय हैं ही, साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत भी खूब सक्रिय नजर आ रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि वह न तो चुनाव लड़ेंगे और न ही किसी के लिए प्रचार करेंगे। बीते दिन चुनाव के सिलसिले में राकेश टिकैत ने अमिश देवगन को इंटरव्यू दिया, जहां भाजपा को लेकर न्यूज एंकर से उनकी जमकर बहस हुई।
इंटरव्यू में राकेश टिकैत ने पार्टी से गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा। राकेश टिकैत ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “संसद में ऐसे कई लोग बैठे हुए हैं, जिनके खिलाफ केस दर्ज हैं। अगर इनकी पार्टी को कोई छोड़कर जा रहा है तो उसके खिलाफ दो दिन में ही वारंट होते हैं।” राकेश टिकैत की बात पर अमिश देवगन ने नाहिद हसन का मुद्दा उठा लिया।
इसका जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “ये लोग गुंडागर्दी करनी छोड़ दें। मुझे नहीं पता कि नाहिद हसन कौन है और किसने किसे टिकट दिया। हम अपना संगठन देख रहे हैं, अपने मुद्दे, गांव देख रहे हैं। भाजपा की छवि खराब है। कोई मंत्री इन्हें छोड़कर गया तो उसपर दो दिन में वारंट। मतलब कोई पार्टी में रहे तो साफ, छोड़कर गया तो खराब।”
किसान नेता की बात पर उनसे सवाल करते हुए अमिश देवगन ने कहा, “मैं क्या समझूं, मतलब आप भाजपा के खिलाफ हैं?” दूसरी ओर राकेश टिकैत ने अजय टेनी पर सवाल करते हुए कहा, “वो क्या है, 120 बी का मुजरिम है, तिकोनिया थाने में केस दर्ज है। अजय टेनी महात्मा है क्या? अजय टेनी संत हैं तो उन्हें एक मंदिर दे दो।” उनकी बात पर अमिश देवगन ने पूछा, “योगी जी तो महंत हैं, उनकी सरकार ठीक चली या नहीं?”
इस बात के जवाब में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “अपने मूल स्थान पर चले गए ना लड़ने। वहां पर चुनाव लड़ें, जीतना चाहिए उनको। विपक्ष में भी मजबूत आदमी चाहिए। सत्ता में रहो या विपक्ष में, मजबूत आदमी को हारना नहीं चाहिए।”
The post BJP खराब है, आप उसके खिलाफ हैं? राकेश टिकैत से पूछने लगे अमिश देवगन; हुई तीखी बहस appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3fARLri
No comments