Breaking News

अंजना ओम कश्यप से बोले अखिलेश यादव- मैंने बनाई है ईमानदार पत्रकारों की सूची, एंकर- बोलीं, सर्टिफिकेट भी बांटने लगे? हुई तकरार

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है, ऐसे में सभी पार्टियों ने गद्दी पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। जहां सत्ताधारी दल सत्ता में वापस आने की कोशिश में लगी हुई है तो वहीं विपक्षी दल भी उन्हें कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं। चुनाव को लेकर ही सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजतक को इंटरव्यू दिया। लेकिन चर्चा के बीच ही सपा प्रमुख और न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप में जमकर तकरार हुई।

‘लखनऊ पंचायत आजतक’ में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप से कहा, “मैंने ईमानदार पत्रकारों की सूची तैयार की है, उसमें आपका भी नाम है। मैं सच बता रहा हूं। जब से यह रथ चलना बंद हो गया है, वर्चुअल रैलियां होने लगी हैं। तो मैंने देश के ईमानदार पत्रकारों की सूची बनाई है।”

अखिलेश यादव ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा, “कल भी मैंने एक इंटरव्यू दिया था। आज भी आपको इंटरव्यू दे रहा हूं।” उनकी बात पर तंज कसते हुए न्यूज एंकर ने पूछा, “आजकल आप सर्टिफिकेट भी देने लगे हैं? हमने भी ईमानदार नेताओं की सूची बनाई है। अब आपने कह ही दिया है तो आपपर एक के बाद एक सवाल दागुंगी। आपने बताया नहीं कि श्रीकृष्ण सपने में पांचों साल आते थे या केवल इस वक्त आए हैं। या आपने भी भाजपा की राह पकड़ ली है?”

न्यूज एंकर का जवाब देते हुए सपा प्रमुख ने कहा, “सपा और यूपी की जनता भाजपा को राधे-राधे कहने के लिए तैयार है और मैं आपको यकीन दिला दे रहा हूं कि इस बार जनता उनका सफाया करेगी।” मुख्यमंत्री योगी को अनुपयोगी कहते हुए सपा प्रमुख ने कहा, “इसी प्रदेश में उन्होंने कहा था कि मां गंगा साफ होंगी। उन्होंने खुद डुबकी नहीं लगाई। उन्हें मालूम था कि ये वही पानी है, जिसमें लाशें बही थीं।”

सपा प्रमुख यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, “बक्सर में और गाजीपुर में जो लाशें बह रही थीं, उन्हें अंतिम संस्कार का कोई मौका नहीं मिला।” उन्हें बीच में टोकते हुए अंजना ओम कश्यप ने पूछा, “अखिलेश जी कहां थे आंसू पोछने के लिए?” जिसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “सरकार जब नाकाम हो रही थी तो कह रही थी विपक्ष क्यों नहीं निकला। और जब हमारे लोग निकल रहे थे तो उनपर मुकदमे लगाए जा रहे थे।”

चर्चा के बीच ही अंजना ओम कश्यप ने पूछा कि अगर इतिहास पलटा और योगी जी दोबारा मुख्यमंत्री बनें तो आप क्या करेंगे? इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा, “तब तो वो प्रधानमंत्री के दावेदार हो जाएंगे। ये भाजपा वाले सोच लें, ये डबल इंजन टकरा रहा है।”

The post अंजना ओम कश्यप से बोले अखिलेश यादव- मैंने बनाई है ईमानदार पत्रकारों की सूची, एंकर- बोलीं, सर्टिफिकेट भी बांटने लगे? हुई तकरार appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3Gfo1fB

No comments