आप योगी जी के साथ हैं? सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा ‘बिल्कुल नहीं’, अखिलेश यादव का नाम लेने पर यूं दिया रिएक्शन
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी दल के साथ-साथ विपक्षी दल भी एड़ी-चोटी का जोर लगाते नजर आए हैं। दूसरी ओर किसान नेता राकेश टिकैत भी इन दिनों खूब सक्रिय नजर आ रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि वह किसी भी पार्टी की टिकट से न तो चुनाव लड़ेंगे और न ही वह किसी के लिये प्रचार करेंगे। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने न्यूज 18 को इंटरव्यू दिया, जहां उनसे पूछा गया कि क्या वह मुख्यमंत्री योगी के साथ हैं?
राकेश टिकैत ने किसान संगठनों द्वारा चुनाव लड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “देश में अगर कोई चुनाव लड़ रहा है तो वह उसका व्यक्तिगत मामला है। संयुक्त मोर्चा न चुनाव में है और न हम किसी के प्रचार के लिए जाएंगे। संयुक्त मोर्चा पूर्ण रूप से अलग है।” उनकी बात पर न्यूज एंकर ने पूछा, “यहां पर आप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हैं?”
न्यूज एंकर की बात पर राकेश टिकैत ने जवाब दिया, “हम साथ नहीं हैं, यह किसने कहा। और पूछो तो मैं बता देता हूं कि हम किसी के भी साथ नहीं हैं।” उनकी बात पर न्यूज एंकर ने अखिलेश यादव का नाम ले लिया, जिसपर जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “हम साथ किसी के भी नहीं हैं। हम केवल अपनी बात ही कहेंगे। हम गन्ने के भुगतान पर बात करेंगे।”
इंटरव्यू के बीच राकेश टिकैत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुजफ्फरनगर से चुनाव लड़ने का भी न्योता दिया। राकेश टिकैत ने कहा, “वह मथुरा क्यों जा रहे हैं, मुजफ्फरनगर से चुनाव लड़ लें। वहीं ठीक रहेगा।” उनकी बात पर न्यूज एंकर ने सवाल किया, “आप चुनौती दोगे?” इसका जवाब देते हुए किसान नेता ने कहा, “नहीं हम चुनाव नहीं लड़ते।”
राकेश टिकैत ने इस बारे में आगे कहा, “मथुरा ही क्यों जा रहे हैं, मुजफ्फरनगर आ जाएं और स्वतंत्र चुनाव लड़ें। पार्टी के झंझट में ही क्यों पड़ रहे हैं। मुजफ्फरनगर सुरक्षित जगह है, ऐसे में वह वहां से ही चुनाव लड़ लें। जिस किसी को भी तजुर्बा लेना है, वहां आ जाए। शामली, मुजफ्फरनगर से जो लोग बसों में भर-भरकर गए हैं, वह ऐसे वोट देंगे कि याद रखेंगे।”
The post आप योगी जी के साथ हैं? सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा ‘बिल्कुल नहीं’, अखिलेश यादव का नाम लेने पर यूं दिया रिएक्शन appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3nr4p0n
No comments