Breaking News

राजनीति में पढ़े लिखे लोग आने चाहिये- स्वतंत्र देव सिंह के बयान पर पूर्व IAS का तंज, लोगों ने भी घेरा

यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सत्ताधारी दल भाजपा लगातार अपनी तैयारियों में लगी हुई है। वह लोगों को बीते पांच सालों में किये गए अपने कामों को गिनाते नहीं थक रही है। चुनावी सिलसिले में ही भाजपा प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का भी एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि पहले यूपी में दिन में भी बेटियों को उठा लिया जाता था। लेकिन आज बेटी अपनी मां के साथ रात के 12 बजे भी घर से निकल सकती है। उनके इस बयान पर अब पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने पलटवार किया।

सूर्य प्रताप सिंह ने भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह का वीडियो ट्विटर हैंडल से साझा करते हुए उनपर तंज कसा। उन्होंने लिखा, “बार-बार ऐसी बातें सुनकर आभास होता है कि राजनीति में भी पढ़े-लिखे लोग ही आने चाहिए।” भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह को लेकर किया गया पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यह ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही यूजर भी इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

नफीस अहमद नाम के यूजर ने पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “इन जैसे लोग ही तो थे वो।” सुरेश शर्मा नाम के यूजर ने पूर्व आईएएस के ट्वीट के जवाब में लिखा, “देश में कुछ हुआ हो या नहीं, परंतु मोदी जी जब से प्रधानमंत्री बने हैं लोग उनकी तरह झूठ बहुत बोलने लगे हैं। सभी संवैधानिक संस्थाओं के मुखिया ने मोदी के सामने घुटने टेककर उनकी चरण वंदना शुरू कर दी है।”

शाहरुख नाम के यूजर ने सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट के जवाब में लिखा, “भाजपा के सभी नेताओं ने मैजिक चश्मा लगा लिया है। बस सब मजे में बोलते रहते हैं। कुछ भी पता नहीं कि ये चश्मा क्यों नहीं हटा देते। तब ही तो रिएलिटी दिखेगी इनको।” साफिया नाम की यूजर ने लिखा, “दूरबीन से भी ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है, जैसा नेता जी बता रहे हैं।”

अनुपम अवस्थि नाम के यूजर ने सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट पर कमेंट करते हुए उन्हें ही राजनीति में आने की सलाह दी। यूजर ने लिखा, “आने ही नहीं चाहिए सर, आ जाइए। आप जैसे लोगों की बहुत जरूरत है राजनीति की दशा और दिशा तय करने के लिए। क्योंकि वैसे तो कहावत है कि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता, लेकिन एक अच्छा इंसान दिशा जरूर बदल सकता है। क्योंकि युवाओं को प्रेरणा और दिशा आप लोगों से मिलती है।”

The post राजनीति में पढ़े लिखे लोग आने चाहिये- स्वतंत्र देव सिंह के बयान पर पूर्व IAS का तंज, लोगों ने भी घेरा appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/32HqyAG

No comments