Breaking News

PM की सुरक्षा में चूक पर शास्त्री से लेकर माधवराव सिंधिया की मौत का जिक्र कर भड़के फिल्ममेकर, SPG पर भी उठे सवाल

बीते बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रैली को संबोधित करने जा रहे थे, लेकिन वहां उनकी सुरक्षा व्यवस्था में बहुत बड़ी चूक हो गई और इस वजह से रैली को रद्द कर दी गई। दरअसल पंजाब के हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर बने फ्लाईओवर पर जैसे ही प्रधानमंत्री का काफिला पहुंचा तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर रखा था। जिसके कारण प्रधानमंत्री करीब 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर ही फंसे रहे।

इस घटना के बाद फिल्ममेकर अशोक पंडित ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है। अशोक पंडित ने अपने इस ट्वीट में लिखा है ‘आज कांग्रेस #PMSecurityBreach को कर्म बताकर उसका मजाक उड़ाती है। मुझे आश्चर्य है कि आतंकी हमलों में इतनी नृशंसता से मरने के लिए इंदिरा, राजीव और संजय गांधी का कर्म क्या होना चाहिए?

इसके अलावा पंडित ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि ‘लाल बहादुर शास्त्री, माधवराव सिंधिया, राजेश पायलट, वाईएसआर रेड्डी की मौतों में क्या आम बात है, ये सभी कांग्रेस शासन के दौरान रहस्यमय तरीके से मरे’।

वहीं एक्टर और बीजेपी नेता रवि किशन ने भी ट्वीट के जरिए कहा कि ‘पंजाब में प्रदर्शन और काफिले का घेराव माननीय नरेंद्र मोदी जी के साथ किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है l इस घटना की गंभीरता से जांच और कार्यवाही होनी चाहिए..! साज़िश या चूक?’

उधर वरिष्ठ पत्रकार और फिल्ममेकर विनोद कापरी भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर बोले, ‘पंजाब पुलिस पर सवाल उठाना सही है, SSP फ़िरोज़पुर को सस्पेंड किया जा चुका है। लेकिन SPG की लापरवाही पर क्यों नहीं बात हो रही? क्या SPG को आंदोलनकारियों के बारे में पता नहीं था? पता था तो उस रास्ते पर SPG ने प्रधानमंत्री को जाने ही क्यों दिया? नहीं पता तो और भी बड़ी लापरवाही है’।

दूसरी तरफ पत्रकार संयुक्ता बासु ने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था ‘गूगल मैप्स पर एक निश्चित सड़क अवरुद्ध है या नहीं, हमें हर समय बताता है और वैकल्पिक मार्ग, यातायात की भविष्यवाणी आदि देता है। लेकिन दोपहर की सुरक्षा टीम को कोई सुराग नहीं था? खुफिया एजेंसियों का और क्या काम है?’। उनके इस ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने कहा ‘प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक मार्ग गूगल मैप से चुनो….किसी ने सही कहा है भारत चुनौतियों से परेशान नहीं है, बाकी आप ट्वीट देखकर अंदाज़ा लगा सकते हैं….’

The post PM की सुरक्षा में चूक पर शास्त्री से लेकर माधवराव सिंधिया की मौत का जिक्र कर भड़के फिल्ममेकर, SPG पर भी उठे सवाल appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3eSTsQP

No comments