Breaking News

PM की रैली में खाली कुर्सियां क्यों नहीं दिखाई? लाइव डिबेट में रुबिका लियाकत से पूछने लगे कांग्रेस नेता; मिला ऐसा जवाब

प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी बीते दिन पंजाब के फिरोजपुर में रैली करने वाले थे। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक के कारण पीएम मोदी की पंजाब रैली को रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध किया हुआ था, ऐसे में प्रधानमंत्री का काफिला फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए फंसा रहा। मामले को लेकर मशहूर न्यूज एंकर रुबिका लियाकत के शो हुंकार में भी चर्चा की गई, जहां कांग्रेस प्रवक्ता, सपा प्रवक्ता, राजनैतिक विश्लेषक व अन्य लोग भी मौजूद रहे।

डिबेट शो के बीच ही कांग्रेस प्रवक्ता ने न्यूज एंकर रुबिका लियाकत से पूछ लिया कि आपने सभी दृश्य दिखाए, लेकिन रैली में मौजूद खाली कुर्सियां क्यों नहीं दिखाईं? कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने न्यूज एंकर से सवाल करते हुए कहा, “सभी चैनल्स ने सारे दृश्य दिखाए हैं, लेकिन रैली में मौजूद खाली कुर्सियां देश को क्यों नहीं दिखाई जा रही हैं?”

कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने अपने बयान में आगे कहा, “वो दृश्य जब देश की जनता को दिखाए जाएंगे तो उन्हें समझ आ जाएगा कि चॉपर के रूट को सड़क के रास्ते से क्यों चुना गया?” उनकी बात का जवाब देते हुए रुबिका लियाकत ने कहा, “मैं दिखा दूंगी खाली कुर्सियां। अरे आप लोगों के लिए बेहतर होता न खाली कुर्सियां दिखाते एक तरफ, एक तरफ पीएम मोदी दिखाते।”

कांग्रेस प्रवक्ता को जवाब देते हुए न्यूज एंकर रुबिका लियाकत ने कहा, “आप लोगों ने तो मदद कर दी ना उनकी। आप यह कह रहे हैं कि चन्नी जी मदद कर रहे थे पीएम नरेंद्र मोदी की कि वो रैली तक ना जाएं। आपने रूट क्लियर क्यों नहीं किया। आप इस तरह के कुतर्क मत दीजिए, जिसपर हंसी आए। आप बहुत सम्माननीय व्यक्ति हैं।”

रुबिका लियाकत ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा, “आप लोगों को सच में शर्मिंदगी महसूस नहीं होती है? जिम्मेदारी का निर्वाह नहीं कर पाए। आप लोगों ने वादा भी किया था कि खराब मौसम में भी कॉप्टर चल पाएगा, लेकिन वह क्यों नहीं चल पाया?” बता दें कि मामले को लेकर रुबिका लियाकत ने ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होने पंजाब सरकार पर तंज कसा था।

रुबिका लियाकत ने लिखा था, “देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हो जाती है और आप बहाना ये बनाते हैं कि रैली में भीड़ नहीं थी। अरे तो आप प्रदर्शनकारियों को हटा देते। पीएम को रैली स्थल तक पहुंचने देते, सच दिख जाता ना। आपके 10 हजार सुरक्षाकर्मी एक रूट नहीं क्लियर कर पाए। ये स्वस्थ राजनीति नहीं कहलाती।”

The post PM की रैली में खाली कुर्सियां क्यों नहीं दिखाई? लाइव डिबेट में रुबिका लियाकत से पूछने लगे कांग्रेस नेता; मिला ऐसा जवाब appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3n0tK0Y

No comments