Breaking News

सुशांत सिन्हा ने तहसीन पूनावाला से पूछा – अगर सब कुछ बीजेपी का ड्रामा है तो SSP को क्यों किया सस्पेंड, मिला कुछ ऐसा जवाब

पीएम नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई चूक को लेकर एक टीवी चैनल पर डिबेट हो रही थी। जिसमें एंकर ने राजनैतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला से पूछा कि अगर सब कुछ बीजेपी का ड्रामा है तो पंजाब सरकार ने वहां के एसएसपी को क्यों सस्पेंड किया? इस सवाल पर तहसीन पूनावाला ने कुछ ऐसा जवाब दिया।

टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के शो ‘राष्ट्रवाद’ में हो रही बहस के दौरान एंकर सुशांत सिन्हा ने पूनावाला से पूछा, ” अगर पंजाब के डीजीपी को लग रहा था कि इस रूट पर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिक्योरिटी नहीं दे पाएंगे तो उन्होंने क्लीयरेंस क्यों दी? अगर उन्होंने क्लीयरेंस दी भी तो प्रदर्शनकारियों को कैसे पता चला कि पीएम नरेंद्र मोदी इस रूट से जाने वाले हैं? वहां पर वह लोग आए तो पुलिस ने हटाया क्यों नहीं? अगर सब कुछ बीजेपी का ड्रामा है तो एसएसपी को सस्पेंड क्यों किया?”

तहसीन पूनावाला का जवाब : पूनावाला ने कहा कि मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि हमारे प्रधानमंत्री सुरक्षित वापस लौट आए। हमारी विचारधारा के आधार पर उन से भले ही अलग हो लेकिन हम उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा कामना करेंगे। उन्होंने बीजेपी का जिक्र करते हुए कहा कि मैं उम्मीद करूंगा कि वह लोग भी शहीद इंदिरा गांधी और शहीद राजीव गांधी की भी इज्जत करेंगे, उनका मजाक बनाना छोड़ देंगे।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पूनावाला ने कहा कि जो प्रधानमंत्री के लिए रूट तय होता है, उसे लोकल पुलिस नहीं तय करती है। उस राज्य में किसी की भी हुकूमत क्यों ना हो। एसपीजी ने इस बात की जानकारी क्यों नहीं दी कि आगे का रूट सुरक्षित नहीं है। इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार दोनों की ही जांच होनी चाहिए। इसकी पारदर्शिता के साथ जांच हो।

एंकर ने उन्हें टोकते हुए पूछा, ” एसपीजी का इसमें रोल जरूर होता है लेकिन जिस भी राज में प्रधानमंत्री दौरा करते हैं वहां रूट प्लान करना लोकल पुलिस का ही काम होता है। पीएम की गाड़ी के आगे मोटरसाइकिल से जो पुलिस वाले चलते हैं वह राज्य के पुलिस वाले होते हैं।” पूनावाला ने कहा कि मैं आपका शायद थोड़ा दुरुस्त कर दूं कि एसपीजी कभी भी लोकल पुलिस पर निर्भर नहीं होती है।

The post सुशांत सिन्हा ने तहसीन पूनावाला से पूछा – अगर सब कुछ बीजेपी का ड्रामा है तो SSP को क्यों किया सस्पेंड, मिला कुछ ऐसा जवाब appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3G5qVDp

No comments