Breaking News

शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर BJP MLA अग्निमित्रा पॉल का तंज, कहा- कुछ अच्छा नहीं मिला तो किसी और दल में चले जाएंगे

West Bengal By-Election 2022: पश्चिम बंगाल के एक-एक विधानसभा व लोकसभा और महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार के एक-एक विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने शनिवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

बता दें कि सभी सीटों पर 12 अप्रैल को वोटिंग होगी। वहीं, 16 को चुनाव परिणाम आएंगे। वहीं पश्चिम बंगाल में आसनसोल और बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इन दोनों सीटों पर सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस फैसले के बाद बंगाल की सियासत तेज हो चुकी है, जहां एक तरफ लोग शत्रुघन सिन्हा के राजनीतिक करियर पर सवालिया निशान उठा रहे हैं तो वहीं कुछ ममता बनर्जी के फैलसे को गलत बता रहे हैं।

पश्चिम बंगाल से बीजेपी (BJP) विधायक अग्निमित्रा पॉल ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि शत्रुघन सिन्हा बॉलीवुड में अच्छे लगते हैं। उनका पिछला क्या रिकॉर्ड है? पहले वह कांग्रेस में थे फिर भाजपा में आए और अब TMC में हैं। अगर 1-2 साल में उनको कुछ अच्छा नहीं मिला तो वह कोई और दल में चले जाएंगे। आसनसोल के लोग शत्रुघन सिन्हा पर भरोसा नहीं कर सकते।

फिल्म अभिनेता कमाल आर खान राजनीतिक विषयों पर अपनी राय को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि आज शत्रुघन सिन्हा जी, वही सब कुछ ममता जी के लिए कह रहे हैं, जो वो कभी प्रधानमंत्री मोदी जी की तारीफ में कहा करते थे।

इसके अलावा उन्होंने ममता बनर्जी को लेकर लिखा था, “सर, शत्रुघन सिन्हा जी आज मैं आपको बता दूं कि ममता बनर्जी जी कभी भी पीएम उम्मीदवार नहीं बनेंगी, पीएम बनना भूल जाओ। क्योंकि ब्रांड केआरके ऐसा कहते हैं।” KRK के इस ट्वीट पर अब लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: आरिफ नाम के यूजर ने लिखा कि “हाल ही किए गये तुम्हारी सारी भाविष्यवाणी गलत ही साबित हुई है।” सैयद नाम के यूजर ने लिखा कि “भाई, तुम जो बोलते हो उसका उलटा ही होता है।” वहीं एक यूजर ने अग्निमित्रा पॉल के स्टेटमेंट पर लिखा कि भाजपा में होते तो ठीक होते।

बता दें कि पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस ने अपनी दोनों ही सीटों पर बॉलीवुड के मशहूर चेहरों को उतारा है। आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिंह (Shatrughan Sinha) को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। तो वहीं, बालीगंज विधानसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) को अपना उम्मीदवार बनाया है।



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/kDrKqtc

No comments