Breaking News

हारना तो कोई कांग्रेस से सीखे…जैसी करनी वैसी भरनी- भड़के बॉलीवुड एक्टर, राहुल गांधी से की माफी की मांग

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी है। जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़ा एक्शन लेते हुए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पार्टी प्रमुखों से इस्तीफा मांगा है। कांग्रेस की करारी हार और सोनिया गांधी के इस फैसले के बाद बॉलीवुड एक्टर और क्रिटिक कमाल आर.खान ने अपने ट्वीट के जरिए हमला बोला है।

केआरके ने लिखा,”सोनिया गांधी जी ने 5 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को इस्तीफा देने के लिए कह दिया है, जहां कांग्रेस बुरी तरह हार गई। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि अब ये सब कुछ करने से कुछ नहीं होगा! कांग्रेस खत्म हो चुकी है और अब कोई भी इलेक्शन नहीं जीतेगी।” इस ट्वीट के साथ एक्टर ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी टैग किया है।

इसके अलावा अगला ट्वीट करते हुए केआरके ने लिखा, ”जिस दिन कांग्रेस ने मेरी फिल्म देशद्रोही को रिलीस होने से रोका था, उसी दिन कांग्रेस का बुरा वक्त चालू हो गया था। आज देख लो, खत्म होने की कगार पर है, जैसी करनी वैसी भरनी।”

इस ट्वीट पर सिगमा नाम के यूजर ने लिखा, ”देशद्रोही मेरी सबसे फेवरेट फिल्म है। यकीन नहीं होता कांग्रेस ने एक उभरते सितारे को खत्म कर दिया। मुझे कांग्रेस से नफरत है।” प्रदीप नंदा ने लिखा, ”बेटा तुम कांग्रेस के अंत के सपने देख सकते हो। बल्कि अपने भविष्य के बारे में सोचो। कांग्रेस अपना ख्याल रख लेगी।”

तीसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा, ”मेरी फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले राज ठाकरे साहब ने मुझसे कुछ दृश्यों को हटाने के लिए कहा और मैंने मना कर दिया। तब राज साहब ने मुझसे कहा कि वह महाराष्ट्र में मेरी फिल्म पर प्रतिबंध लगा देंगे और उन्होंने 2 दिनों के भीतर ऐसा किया। मैं सोच रहा था कि वह ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि कांग्रेस राज्य में शासन कर रही थी।

इस ट्वीट पर यूजर्स ने कई कमेंट्स किए। राइजिंग ओएसिस नाम के यूजर ने लिखा, ”सही कहा भाई नहीं तो उस साल का ऑस्कर, बाफ्टा, अवार्ड आप को ही मिलते।”

केआरके ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा,”प्रिय राहुल गांधी, कांग्रेस द्वारा मेरी फिल्म देशद्रोही को बैन किया गया था, जिसके लिए मैं चाहता हूं कि आप सार्वजनिक तौर पर मांफी मांगे। जबकि मेरी फिल्म 100 प्रतिशत सच पर आधारित थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ सीखो। नरेंद्र मोदी जी सच दिखाने के लिए कश्मीर फाइल्स की सराहना कर रहे हैं।”



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/GPWlRnt

No comments