Breaking News

अर्बन नक्सलियों के साथ वाला देशप्रेमी कैसे? केजरीवाल ने कहा- वतन के लिए जान भी देंगे तो फिल्ममेकर ने ऐसे कसा तंज

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर दिए बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना हो रही है। वहीं दूसरी तरफ सीएम के बयानों की तारीफ करने वालों की कमी नहीं है। दिल्ली विधानसभा में दिए बयान के बाद अपने इंटरव्यू में सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं कश्मीरी पंडितों का नहीं बल्कि बीजेपी का मजाक का उड़ा रहा था। हमारी सरकार तो कश्मीरी पंडितों के लिए भी काम करती है। इसके बाद सीएम ने आप की विचारधारा को लेकर ट्वीट किया तो फिल्ममेकर अशोक पंडित भड़क गए।  

सीएम केजरीवाल का ट्वीट, फिल्ममेकर का जवाब: सीएम केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि “आम आदमी पार्टी की विचारधारा के तीन स्तंभ हैं 1. कट्टर देशप्रेम 2. कट्टर ईमानदारी 3. इंसानियत, दिल दिया है, जान भी देंगे, ए वतन तेरे लिए।” सीएम केजरीवाल के इस ट्वीट पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने जवाब देते हुए लिखा कि “खलिस्तानी, टुकड़े टुकड़े गैंग, अर्बन नक्सलियों के साथ उठने बैठने वाला शख्स देश प्रेमी कैसे हो सकता है?”

पत्रकार ने कसा तज: पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी ने केजरीवाल के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि “The Kasmir Files को झूठी पिक्चर बताने वाले, मजाक बनाने वाले क्रांतिकारी नेता अरविंद केजरीवाल जी फंस गए हैं। अपने राजनीतिक जीवन में इतनी सफाई किसी मुद्दे पर उन्होंने कभी नहीं दी।”

आनंद रंगनाथन ने जवाब देते हुए लिखा कि “1. सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा। 2.आप पूर्वी दिल्ली के पार्षद को पिछले महीने ही गिरफ्तार किया गया था और रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया था। 3.फरवरी में आपके घर के बाहर हजारों आंगनबाडी कोविड ​​योद्धा धरने पर थे और अनगिनत जिंदगियां बचाने के लिए दिन-रात काम करने के बाद अपना बकाया मांग रहे थे।”

सोशल मीडिया पर लोग अब इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। माधव शर्मा नाम के यूजर ने जवाब देते हुए लिखा कि “आम आदमी पार्टी की विचारधारा के तीन स्तंभ हैं -1) हिंदू विरोधी बयानबाजी 2) झूठ 3) तुष्टिकरण।” अभिनव नाम के यूजर ने लिखा कि “कट्टर देशप्रेम? सर आपने भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा और आज आप खुद को देश प्रेमी कह रहे हो..सिर्फ गाना गाने या फिर ट्वीट करने से देशप्रेमी नहीं बन सकते।”

वीरेंद्र शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “कट्टर देश प्रेम यह है कि हमेशा सेना और सैनिकों से सबूत मांगना और कट्टर ईमानदारी यह है कि पार्षद मुंगफली वाले के द्वारा रिशवत ले , कोई कार्यवाही नहीं।” देव गौर नाम के यूजर ने लिखा कि “ये इनका थोड़ा अलग किस्म का देश प्रेम है, रोहिंग्या व खालिस्तानियों को बसायेंगे और फिर हिंदुस्तान को बर्बाद करेंगे, इसके बाद जो देश बनाएंगे उससे प्रेम हैं।”

संघमितत्रा नाम की यूजर ने लिखा कि “हम समझ गए कि आप “कट्टर” हैं। बार-बार बोलने की जरुरत नहीं है। हम पहले से ही एक “कट्टर” समूह से बीमार हैं। तुम एक और हो।” विपिन कुमार पाठक नाम के यूजर ने सीएम केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि “इस देश के लोगों को 75 सालों से रोका जा रहा है, लेकिन अब लोग रुकने वाले नहीं हैं! 2 राज्यों में लोगों ने “कट्टर ईमानदार” सरकार बना दी है। अब ये देश तरक्की करेगा, अब ये देश आगे बढ़ेगा, अब ये देश रुकने वाला नहीं है।”



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/HAsj6aG

No comments