The Kashmir Files कई राज्यों में हुई टैक्स फ्री तो अमिताभ की ‘झुंड’ के निर्माताओं ने उठाया सवाल
कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों चर्चा में है। फिल्म को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं सहित केंद्र सरकार से समर्थन मिला। फिल्म को गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, कर्नाटक, त्रिपुरा और गोवा में टैक्स फ्री कर दिया गया है।
इसी बीच अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘झुंड’ के निर्माता सविता राज हिरेमठ ने इस मुद्दे को लेकर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि उनकी फिल्म भी दर्शकों को एक संदेश देती है। उनकी फिल्म देश के विकास को लेकर बनाई गई है, जो की महत्वपूर्ण है, तो उसे टैक्स फ्री क्यों नहीं किया गया?सविता राज हिरेमठ ने 18 मार्च को अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपना पक्ष रखा है।
उन्होंने लिखा, ‘मैंने हाल ही में ‘कश्मीर फाइल्स’ देखी और कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी के रूप में यह दिल दहला देने वाली फिल्म है। ये एक ऐसी कहानी है जिसे बताए जाने की जरूरत है। यह कश्मीरी पंडितों के लिए एक अच्छी आवाज है। लेकिन ‘झुंड’ के निर्माता के रूप में, मैं हैरान हूं। ‘झुंड’ भी एक महत्वपूर्ण फिल्म है। जो एक बड़ा संदेश देती है, जिसे दर्शकों से खूब तारीफ मिल रही है।
उनकी पोस्ट पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। रोहित शुक्रे नाम के यूजर ने लिखा, ”झुंड और द कश्मीर फाइल्स आज के जमाने की लगान और गदर की तरह हैं।” संजय सिंह ने लिखा,”झुंड भी बहुत अच्छी फिल्म है, लेकिन इसकी तुलना कश्मीर फाइल्स से मत करो।” विजय पाठी ने लिखा, ”अगर आपको सच में लगता है कि झुंड को टैक्स फ्री करने की आवश्यकता है, कोई भी सरकार से संपर्क कर सकता है। लेकिन अन्य फिल्मों के साथ तुलना अनुचित है।”
बता दें कि ‘झुंड’ को 4 मार्च को रिलीज किया गया है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन नागपुर के रिटायर टीचर विजय बरर्से की भूमिका निभा रहे हैं। जो छोटे इलाकों के बच्चों में हुनर देखकर उन्हें फुटबॉल का बेहतरीन खिलाड़ी बना देता है। इस फिल्म के निर्माता सविता राज की ये पहली हिंदी फिल्म है। इससे पहले वो फिल्म फैंड्री और सैराट जैसी बढ़िया फिल्में बना चुके हैं।
100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है कश्मीर फाइल्स: झुंड के रिलीज होने के एक हफ्ते बाद 11 मार्च को विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया। ये फिल्म सन् 1990 में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है। फिल्म अब तक 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है, और रिलीज के आठवें दिन, इसने 19.15 करोड़ रुपये जोड़े हैं।
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/zFdgN2U
No comments