कांग्रेस के पास गुंडे राजनेता नहीं है, अब पैकअप का समय है-फिल्म एक्टर ने सोनिया गांधी को लेकर किया ट्वीट तो लोग ऐसे लेने लगे मजे
बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान सोशल मीडिया पर अपने राय रखने के लिए जानते हैं। अक्सर अपने ट्वीट से विवाद खड़ा करने की कोशिश करने वाले KRK राजनीतिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखते हैं। पांच राज्यों के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस में हो रही हलचल पर भी कमाल खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
KRK ने कांग्रेस की स्थिति पर किया ट्वीट: कमाल आर खान ने ट्विटर पर लिखा कि “आज हर कोई मुंह चला रहा है और 10 साल तक भारत पर राज करने वाली सोनिया गांधी जी को ज्ञान दे रहा है। लोगों को समझना होगा कि आज की राजनीति, गुंडा राजनीति है और कांग्रेस पार्टी के पास इतने बड़े गुंडा राजनेता नहीं हैं जो विपक्ष का मुकाबला कर सकें और उसे हरा सकें। इसका मतलब है कि यह कांग्रेस के लिए पैकिंग का समय है।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: कमाल आर खान के इस ट्वीट पर अब लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जॉनी नाम के यूजर ने लिखा कि “क्या केजरीवाल जी गुंडा, आप गुंडा पार्टी है, गुंडा राजनीति नहीं, विकास और कम भ्रष्टाचार की राजनीति का समय है।” गुरु नाम के यूजर ने लिखा कि “जहर चाहिए जहर को काटने के लिए।”
शिवम नाम के यूजर ने लिखा कि “गुंडा की राजनीति यूपी में कांग्रेस के शासन में, सपा के शासन में होती थी और अब पश्चिम बंगाल में हो रही है। कम से कम इसे स्वीकार करने की तो हिम्मत रखिए।” एसएस नाम के यूजर ने लिखा कि “गुंडा राजनीति कुछ समय के लिए जीवित रह सकती है लेकिन अंत में हमेशा एक भयानक मौत होती है।” देवांश नाम के यूजर ने लिखा कि “1984 के दंगे करने वाली कांग्रेस के पास गुंडा नहीं है? इतना प्यार आ रहा कांग्रेस के ऊपर। कल तक रो रहे थे कि तुम्हारी फिल्म देशद्रोही क्यों बन कर दी?”
सागर नाम के यूजर ने कमाल आर खान को जवाब देते हुए लिखा कि “सोनिया गांधी ने 10 साल तक भारत पर कब राज किया था? कृपया स्पष्ट करें कि कौन से वर्ष?” भास्कर जैसवाल नाम के यूजर ने लिखा कि “यह सब छोड़ो ये बताओ कि देश कब छोड़ रहे हो, यूपी में बीजेपी/योगी जी जीत गए हैं।”
किरण रावल नाम के यूजर ने लिखा कि “आप मुंह चला रहे हैं और मोदी जी को ज्ञान दे रहे हैं, जिन्होंने 8 साल भारत पर शासन किया। लोगों को समझना होगा कि आज की राजनीति गंदी राजनीति है और बीजेपी पार्टी के पास वह बड़े देशभक्त राजनेता हैं जो विपक्ष का मुकाबला कर सकते हैं और उसे हरा सकते हैं। इसका मतलब है कि यह कांग्रेस के लिए पैकिंग का समय है।”
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/VhIwMO0
No comments