Breaking News

तुम मेरे उत्तराधिकारी हो, कह दिया तो कह दिया- बेटे अभिषेक के लिए बोले अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन को अपना उत्तराधितारी बताया है। अभिषेक की आने वाली फिल्म ‘दसवीं’ का ट्रेलर आ चुका है। उसी ट्रेलर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

ट्रेलर के साथ एक्टर ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता भी लिखी है। उन्होंने लिखा, ”मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे; जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे!” ~ हरिवंश राय बच्चन। अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो – बस कह दिया तो कह दिया !”

इस ट्वीट के बाद जूनियर बच्चन ने भी भावुक होकर कमेंट किया है। उन्होंने लिखा है, ”लव यू, पा। हमेशा और हमेशा के लिए।” इस कमेंट पर अमर एन.शर्मा ने लिखा, ”आपके दादा जी की ये कविता आपके संघर्ष के लिए ही बनी है जैसे।” विजय ढिल्लों ने लिखा, ”सीनियर बच्चन जी आपने तो आज माना है, हम तो गुरु फिल्म देखकर ही मान गए थे। लगता है आपने नहीं देखी। सुपर एक्टिंग थी जूनियर बच्चन भाई की।”

रतना इएफ ने लिखा, ”बहुत प्यार करने वाले और गौरवान्वित पिता और बिल्कुल अद्भुत कृतज्ञता से भरे बेटे को देखकर बहुत खुशी हुई।बहुत ही बेहतरीन पिता-पुत्र की जोड़ी। आप दोनों को प्यार और इस सबसे रोमांचक और मनोरंजक नए साहसिक कार्य के लिए चियर्स अभि सर।”

मुख्यमंत्री के किरदार में अभिषेक: हाल ही में अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में एक्टर एक मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रहे हैं, जिसका नाम गंगाराम चौधरी है। गंगाराम एक भ्रष्ट मुख्यमंत्री होने के आरोप में जेल में बंद हैं।

जेल में करेंगे दसवीं पास: फिल्म का ट्रेलर दो मिनट 37 सेकंड का है। ट्रेलर की शुरुआत गंगाराम यानी अभिषेक बच्चन के जेल जाने के साथ होती है। जेल में गंगाराम को जेल में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। गंगाराम केवल 8वीं तक ही पढ़े हैं और वो जेल के अंदर रहकर दसवीं पास करते हैं।

इस फिल्म में अभिषेक के साथ निमरत कौर और यामी गौतम नजर आने वाले हैं। निमरत ने उनकी पत्नी का रोल निभाया है, वहीं यामी एक सख्त आईपीएस अफसर दिखाई गई हैं।



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/mJExotb

No comments