नवजोत सिंह सिद्धू पर बॉलीवुड एक्टर ने साधा निशाना, सोनिया गांधी के लिए कहा-बदला लेने में माहिर हैं!
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बीते बुधवार को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में हुए आम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त के बाद सोनिया गांधी ने पांचों राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने के लिए कहा था।
इसी कड़ी में नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने इस्तीफे को लेकर बताया कि उन्होंने सोनिया गांधी के कहने पर अपना इस्तीफा भेज दिया है। हालांकि हार के बाद से ही सिद्धू विपक्षी दलों के साथ-साथ अन्य दिग्गजों के भी निशाने पर आ गए। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कमाल राशिद खान ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि सोनिया गांधी जी बदला लेने में माहिर है।
सिद्धू के हार पर तंज कसते हुए केआरके ने ट्वीट कर लिखा कि सोनिया गांधी जी बदला लेने में माहिर है। सोनिया जी ने सिद्धू को वैसे ही पप्पू बनाया, जैसे सिद्धू ने राहुल को पप्पू की उपाधी दी थी! आज सिद्धू नंगे पाओं कच्ची सड़क पर अकेला पैदल चले जा रहा है!
इसके बाद ट्वीट पर ट्वीट कर केआरके ने सिद्धू पर निशाना साधा, उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि आकाश की कोई सीमा नहीं, पृथ्वी का कोई तोल नहीं। साधू का कोई धाम नहीं, और सिंद्धु के पास अब कोई काम नहीं! टोको ताली!
वहीं एक अन्य ट्वीट में लिखा, “ये लो, कांग्रेस भी टुकड़े टुकड़े हो गई! हर चीज की एक एक्सपायरी डेट होती है। #केजरीवाल आगे बढ़ रहे हैं। #मोदी जी हार रहे हैं। #कांग्रेस टूट रही है और यह सब एक ही समय में हो रहा है। ये इशारा है एक नए भारत की तरफ…”
ट्वीट पर यूजर्स भी खिंचाई करने में पीछे नहीं हट रहे हैं, एक यूजर ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के साथ वाली तस्वीर ट्वीट कर लिखते हैं, “ये मैं हूँ, ये हमारी सरकार है, और यहां हमारी पार्टी हो रही है।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि बुला लो दुबई, अब यहां जगह नहीं। खेल, राजनीति, मनोरंजन सब हो गया। अब दुबई में ऊंट दौड़ की कमेंट्री या कॉमेडी कुछ तो करेंगे, प्रतिभाशाली हैं।
बीते वर्ष नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कमाल राशिद खान ने एक ट्वीट किया था जो फिलहाल खूब वायरल हो रहा है। एक्टर ने ट्वीट में लिखा था, “भविष्यवाणी नंबर 37- नवजोत सिंह सिद्धू अपनी जिंदगी में कभी भी पंजाब के मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे।” वहीं अब कमाल राशिद खान के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं।
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/dsKWQ48
No comments