Breaking News

अखिलेश ने मौर्य समाज के लिए क्या किया है, 3 काम गिना दीजिये? सुशांत सिन्हा के सवाल पर कुछ ऐसा जवाब देने लगे स्वामी प्रसाद

कुछ दिनों पहले तक योगी सरकार में मंत्री रहे और ओबीसी के कद्दावर नेता माने जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य अब सपा के हो चुके हैं। उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार में लेबर मिनिस्‍टर स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने 11 जनवरी दिन मंगलवार को मंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया था। स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने राज्‍यपाल को दिए त्‍यागपत्र में लिखा था, ‘दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।’

स्वामी प्रसाद मौर्य पिछले चुनाव से पहले बसपा के साथ और मायावती के काफी करीबी माने जाते थे। अब मौर्य बीजेपी से होते हुए सपा में आ चुके हैं। टाइम्स नाउ नवभारत पर एंकर सुशांत सिन्हा ने स्वामी प्रसाद मौर्य से दलितों, पिछड़ों की उपेक्षा को लेकर भाजपा पार्टी छोड़ सपा में जाने पर कुछ सवाल जवाब किए हैं, पढ़िए-

अब तक अखिलेश यादव ने क्या किया? सुशांत सिन्हा ने स्वामी प्रसाद मौर्य से सवाल पूछते हुए कहा कि अच्छा मुझे एक बात और बताइए, लोग क्यों यकीन करें आप समाजवादी पार्टी में रहे? लोग ये क्यों यकीन करें कि आप के कहने पर उनको समाजवादी पार्टी के लिए वोट करना चाहिए? अखिलेश यादव ने मौर्य समाज के लिए क्या किया, तीन काम गिना दीजिए। इसपर स्वामी प्रसाद मौर्य ने जवाब दिया, ‘हम कह रहे कोई किसी भी समाज के लिए नहीं किया है। हम संवैधानिक अधिकरों के रक्षा के लिए, सरकार के मनमानेपन के खिलाफ, झूठे वादों के खिलाफ। जब इन्होंने नारा दिया ‘सबका साथ-सबका विकास’ ‘सबका विश्वास-सबका प्रयास’ तो अगर ये नारा है तो अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्गों के आर्थिक विकास को निगलने का पाप क्यों कर रहे हैं?

इसके बाद ही सुशांत सिन्हा ने बीच में रोकते हुए दूसरा सवाल पूछा कि आप खुद कह रहे हैं, आपका जवाब है…मैंने पूछा अखिलेश यादव ने मौर्य समाज के लिए क्या किया है; आपने कहा कुछ नहीं किया…लेकिन आप बीजेपी के खिलाफ हैं इसलिए उनके साथ जा रहे हैं। भाई आपका समाज क्यों चला जाये, वो देखा अखिलेश यादव ने नहीं किया तो नहीं जाएगा।

10 मार्च 2022 बताएगा: इसपर पलटवार करते हुए मौर्य ने कहा,’यह तो 10 मार्च 2022 बताएगा कौन कहां जाता है और कौन कहां नहीं जाता है। इसलिए हम उसपर बहस नहीं करेंगे जिसका निर्णय मतदान के माध्यम से होना है।’ इसके तुरंत बाद सुशांत ने कहा,’मौर्या साहब मेरा नाम कर लीजिए सुशांत मौर्य, अब मुझे बताइए आप चले गए समाजवादी पार्टी के साथ जिसके लिए खुद कह रहे हैं उसने कुछ नहीं किया मौर्य समाज के लिए, मुझे क्यों समाजवादी पार्टी को वोट करना चाहिए बताइए….इसपर स्वामी प्रसाद ने कहा कि हम आपको पहले भी बताए हैं कि हम एक जाति एक व्यक्ति के काम कराने के लिए नहीं जा रहे हैं, हम तो पूरे दलित और पिछड़ों के लिए लड़ाई लड़ते रहे हैं; और उनके हितों के लिए जब -जब जहां आवश्यकता होगी खड़े दिखाई पड़ेंगे।

मौर्य बोले- भाजपा के नेता स्‍वाहा हो जाएंगे: अभी हाल में ही एक इंटरव्यू में बीजेपी पर गोले दागने की बात करते हुए स्वामी प्रसाद ने कहा था कि उत्‍तर प्रदेश की राजनीति स्‍वामी प्रसाद मौर्य के चोरों ओर घूमती है। जिन नेताओं को घमंड था कि वो बहुत बड़े तोप हैं, उस तोप को मैं 2022 के चुनाव में मैं ऐसा दागूंगा, ऐसा दागूंगा कि भाजपा के नेता स्‍वाहा हो जाएंगे। आपको बता दें कि हाल में ही भाजपा पार्टी से इस्तीफा देने वालों में से स्वामी प्रसाद, दारा सिंह, रोशलाल वर्मा, भगवती सागर और बृजेश प्रजापति अति पिछड़ा, दलित समुदाय से हैं। उत्तर प्रदेश में जातीय समीकरण देखें तो 42 फीसदी पिछड़ों में 13.5 फीसदी कुर्मी और यादव हैं।

The post अखिलेश ने मौर्य समाज के लिए क्या किया है, 3 काम गिना दीजिये? सुशांत सिन्हा के सवाल पर कुछ ऐसा जवाब देने लगे स्वामी प्रसाद appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3qySz6E

No comments