Breaking News

रैली में लोग आए ही नहीं तो बहाना बना वापस लौट गए- PM की सुरक्षा में चूक पर बोलीं कांग्रेस नेता; सपा प्रवक्ता का तंज- सात हजार कुर्सी लगाई, 700 भी नहीं आए

पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला गरमा गया है। इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। दरअसल, पीएम 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में एक रैली में हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में चूक के चलते उन्हें रैली किये बगैर वापस लौटना पड़ा। कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले को रोक दिया और उन्हें आगे नहीं जाने दिया था।

इंडिया टुडे टीवी पर इसी मुद्दे पर डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जो किसान सर्दी-गर्मी और बरसात सहते हुए 384 दिन धरने पर बैठे रहे, 700 अपने लोगों को खोया वो पीएम का जोर-शोर से स्वागत करेंगे।

इस पर बीजेपी नेता अपराजिता सारंगी ने उन्हें टोकते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को इस पूरी घटना पर माफी मांगनी चाहिए। इस पर सुप्रिया ने कहा कि आप जैसा व्यक्ति जो ब्यूरोक्रेसी का हिस्सा रहा हो और वह यह कहे कि ये पीएम के खिलाफ साजिश थी, बेहद शॉकिंग है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पूरा मैदान खाली था, रैली में लोग आए ही नहीं इसीलिये पीएम को वापस जाना पड़ा। उनके पास हेलीकॉप्टर से जाने का विकल्प था लेकिन जानबूझकर सड़क के रास्ते गए।

दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि ‘रैली में 70000 कुर्सियां लगवाओ और 700 लोग भी ना आएं तब ‘सुरक्षा की दृष्टि’ से सभा रद्द करना समझ में आता है’। फैशन डिजाइनर तनवीर शेख ने भी खाली कुर्सियों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ‘प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रोग्राम में तो सड़क से जाना ही नही था। फिरोजपुर में मैदान खाली था, रैली में लोग नहीं आए तो उन्हें वापस जाना पड़ा।

दूसरी तरफ, फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने एक ट्वीट कर खाली कुर्सियों की तस्वीर शेयर की और तंज कसते हुए कहा ‘तो सुरक्षा में चूक के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पंजाब में ये चुनावी सभा नहीं हो सकी’।

बता दें, पंजाब के हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किलोमीटर दूर एक फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री का काफिला फंसा रहा था। प्रधानमंत्री करीब 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर ही फंसे रहे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस वाकये को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर खामी माना है। साथ ही राज्य सरकार से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है।

The post रैली में लोग आए ही नहीं तो बहाना बना वापस लौट गए- PM की सुरक्षा में चूक पर बोलीं कांग्रेस नेता; सपा प्रवक्ता का तंज- सात हजार कुर्सी लगाई, 700 भी नहीं आए appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3zta8Yq

No comments