Breaking News

क्या PM का रास्ता रोकेंगे, उन्हें बंधक बना लेंगे? एंकर ने किया सवाल तो राकेश टिकैत ने दिया कुछ ऐसा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी का काफिला पंजाब के फिरोजपुर में रैली के लिए जाते वक्त फ्लाई ओवर पर करीब 15 से 20 मिनट तक के लिए फंसा रहा। इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्टर मांगी है। वहीं भाजपा सहित कई पत्रकार व कलाकार मामले को लेकर लगातार कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इस मामले को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने भी एबीपी न्यूज को इंटरव्यू दिया था। जहां उनसे पूछा गया कि क्या किसानों की मंशा प्रधानमंत्री को बंधक बनाने की थी।

न्यूज एंकर ने भाकियू नेता राकेश टिकैत से सवाल किया, “किसानों की इसमें कोई जिम्मेदारी नहीं है?” उनका जवाब देते हुए भाकियू नेता ने कहा कि किसानों को पता चल गया होगा कि किस रूट से जा रहे हैं, ऐसे में आ गए होंगे वह वहां पर। वहीं न्यूज एंकर ने उनसे सवाल करते हुए आगे कहा, “15 मार्च को किसानों के साथ पीएम मोदी की बातचीत तय हो गई थी, मामला सुलझ गया है।”

न्यूज एंकर ने सवाल करते हुए आगे कहा, “फिर इस विरोध प्रदर्शन का क्या मतलब था। क्या देश के प्रधानमंत्री को बंधक बनाने की मंशा थी किसानों की?” उनके इस सवाल पर राकेश टिकैत बिफर पड़े, उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “ये जो कल से चैनल वाले चला रहे हैं कि बचकर आ गए, जान बच गई, ये प्रधानमंत्री की कौन सी भाषा है?”

राकेश टिकैत की इस बात पर न्यूज एंकर ने उनसे कहा कि यह खुद प्रधानमंत्री ने भटिंडा एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि मैं ‘जिंदा’ लौट पाया। इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए किसान नेता ने कहा, “यह भी ठीक बात नहीं है। वह देश के प्रधानमंत्री हैं, कोई भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं हैं। हमने बहुत बार कहा कि अगर देश के पीएम और सीएम सड़कों पर चलने लगे तो फिर उस देश का विकास ही होगा।”

राकेश टिकैत की बात पर उन्हें घेरते हुए न्यूज एंकर ने पूछा, “तो क्या देश के प्रधानमंत्री का रास्ता रोका जाएगा?” इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “कोई बंधन में नहीं है, किसी को बंधक नहीं बनाया। लेकिन अगर सड़क पर किसान थे तो पंजाब सरकार को उनसे बातचीत करनी चाहिए थी। ये दोनों की मिलीभगत है। सबको वोट चाहिए, वोट कहां से मिले यही ढूंढते फिर रहे हैं।”

The post क्या PM का रास्ता रोकेंगे, उन्हें बंधक बना लेंगे? एंकर ने किया सवाल तो राकेश टिकैत ने दिया कुछ ऐसा जवाब appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3HJ9hG4

No comments