Breaking News

मोदी जी का मतलब था कि 2024 तक प्रोपेगेंडा वाली फिल्में बनाते रहो- PM के बयान पर एक्टर का तंज, हुए ट्रोल

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देश में फिलहाल काफी चर्चित फिल्मों में अपना नाम दर्ज करा चुकी है, कश्मीरी पंडितों के पर हुए जुल्म को लेकर यह फिल्म बनाई गई है और देशभर में इस फिल्म को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं।

11 मार्च को देशभर में विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) प्रदर्शित हुई । इस फिल्म को लेकर मंगलवार 15 मार्च को दिल्ली में बीजेपी की संसदीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने फिल्म की तारीफ करते हुए सांसदों और नेताओं को यह फिल्म देखने की सलाह दी।

फिल्म की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्में और भी ज्यादा बननी चाहिए और ‘सत्य को देश के सामने लाना देश की भलाई के लिए ही है। पिछले कई दशकों से जो सच छुपाया जाता रहा है, उस सच को बाहर लाने की यह कोशिश है। जिन लोगों ने सच को छुपाया है, वही लोग इसका विरोध कर रहे हैं। जिनका नजरिया अलग हो वे दूसरे नजरिए वाली फिल्म भी बना सकते हैं। इसमें कोई रोक नहीं है। ’

वहीं अब प्रधानमंत्री के इस बयान पर अभिनेता व कथित क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan ) ट्वीट कर लिखा है कि अगर मोदी जी #Kashmirfiles जैसी फिल्म पर जोर देकर कह रहे हैं कि ऐसी फिल्में बननी चाहिए। तो फिर हाथरस फाइल्स, उन्नाव फाइल्स, लखीमपुर खीरी फाइल्स, 750 किसानों की हत्या फाइल्स, राफेल घोटाला फाइल्स, पुलवामा साजिश फाइल्स, पीएमकेयर फंड फाइल्स आदि फिल्में भी बननी चाहिए।

इसके अलावा केआरके ने लिखा कि आज मोदी जी ने कहा कि सचाई को दुनिया के सामने आना ही चाहिए। #KashmirFiles जैसी फिल्म्स बननी चाहिए। अब तो मोदी जी का रिव्यू बनता है। देखते हैं वह कितने ईमानदार हैं। मेरी समीक्षा की प्रतीक्षा करें।

वहीं एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि आज मोदी जी ने कहा कि #KashmirFiles जैसी फिल्में बनती रहनी चाहिए! यानी उन्होंने कहा कि बॉलीवुड वालों 2024 चुनाव तक, प्रोपगैंडा वाली फिल्में बनाते रहो और अगर पैसा चाहिए तो भाजपा देगी।

केआरके के इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने जमकर खिंचाई की है। अनिल नाम के एक यूजर ने लिखा कि रोना बंद करो पहले। बॉलीवुड फिल्में हिंदू विरोधी और हिंदू भगवान और संस्कृति का भेदभाव करने वाली होती हैं। आप लोग ऐसा बहुत दिनों से कर रहे हैं लेकिन यह नया भारत है, अब हम बॉलीवुड में विश्वास नहीं करते हैं। 2024 बीजेपी और मोदीजी के लिए आसान जीत है। चुनाव परिणामों की प्रतीक्षा करें और फिर रोते रहें।

देवांशु ने लिखा, “वाह! एक फिल्म ने सच क्या दिखा दिया, तेरा तो पिछले 3 दिन से रोना ही खत्म नहीं हो रहा है और फिर बोलता है की धर्म का रोना नहीं रोता।”

इसके पहले केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि फिल्म कश्मीर फाइल्स ने वीकेंड में 25 करोड़ की कमाई कर ली है। यह फिल्म हिट नहीं सुपरहिट भी नहीं बल्कि ब्लॉकबस्टर है। यह उरी 2 है। विवेक अग्निहोत्री को शुभकामनाएं। केआरके के इस पोस्ट पर खुद फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए हाथ जोड़ने वाला इमोजी कमेंट किया था।



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/NhC3Al9

No comments