मोदी जी की दुकान से चाय पीने वाला कोई नहीं मिलता- फिल्म एक्टर ने PM मोदी को आठवां अजूबा बता उड़ाया मजाक
अभिनेता कमाल खान अक्सर विवादित ट्वीट की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कभी पीएम मोदी पर तंज तो कभी कांग्रेस पर हमला, कभी केजरीवाल की तारीफ तो कभी यूपी में बीजेपी के जीतने पर देश छोड़ने का ऐलान कर चर्चाओं में बने रहते हैं। अब एक बार फिर कमाल आर खान (KRK) ने पीएम मोदी का मजाक उड़ाया है।
KRK ने ट्विटर पर लिखा कि “मोदी जी एक ऐसे स्कूल में पढ़े, जिसमें कोई दूसरा नहीं पढ़ा इसलिए उनका कोई सहपाठी नहीं मिलता। मोदी जी की एक ऐसी चाय की दुकान थी, जिससे चाय खरीदने वाला कहीं नहीं पाया जाता। मोदी जी एक ऐसे भिक्षुक थे, जिनको भिक्षा देने वाला कोई कहीं नहीं मिलता इसीलिए कहता हूं कि वो आठवां अजूबा हैं।”
KRK के इस ट्वीट पर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ललित कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “मैं आपकी बौखलाहट कुंठा और पीड़ा को भलीभांति समझ सकता हूं, आप सोच रहे थे कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा लेकिन विपक्ष का सूपड़ा साफ हो गया इसलिए आप बीजेपी के 5 राज्यों में जीत को पचा नहीं पा रहे हैं।” रंजीत कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “मोदी जी आठवां अजूबा है या नहीं या नहीं पता, लेकिन KRK भाई आप दुनिया के नंबर वन नमूने हो।”
सन्नी नाम के यूजर ने लिखा कि “लगता है कि कल आपकी सैलरी आ गई, सुबह से ही मोदी-मोदी चालू है आपका, बढ़िया है लगे रहो।” मनदीप नाम के यूजर ने लिखा कि “खाली घर शैतान का घर, भाई कुछ काम क्यों नहीं करते।” दीपक नाम के यूजर ने लिखा कि “मोदी जी से बच के रहना क्योंकि उनको चूहा चूहा बोलकर सांप निकालने हुनर भी आता है।”
एलबी सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “आप तो बोले थे कि अब कोई पोलटिकल ट्वीट नहीं करेंगे.. इतनी जल्दी पलट गये।” टीना शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “अरे कहां साहब, सब आपके नीचे-नीचे हैं। सबसे बड़े अजूबे तो आप ही हो।” नाहिद नाम के यूजर ने लिखा कि “वो तो हैं लेकिन तुम बरमूडा ट्रेंगल की तरह एक मिस्ट्री हो।”
सूरज कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “वो तो ठीक है लेकिन तुम्हें अजूबा की किस कैटेगरी में रखा जाए, इस पर बड़ा कंफ्यूजन है।” वीर नाम के यूजर ने लिखा कि “आपने ऐसी फिल्म बनायी देशद्रोही, जिसको कोई देखने वाला नहीं मिलता।” संजय चौहान नाम के यूजर ने लिखा कि “कुछ अव्वल दर्जे के मूर्ख अपने से बहुत बड़े और विश्व के सबसे बड़े लीडर के बारे मे कुछ भी लिख कर सोचते हैं कि वो भी बड़े हो गए।”
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/fTHNKSV
No comments