जावेद अख़्तर ने बीस साल तक नहीं देखी थी अपनी लिखी हुई फिल्म ‘शोले’, लोग बनाने लगे थे मजाक
साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘शोले’ हिंदी सिनेमा की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को सलीम-जावेद ने लिखा था। सलीम खान और जावेद अख़्तर को इसके बाद कई हिट फिल्मों का काम मिला। एक बार जावेद अख्तर से शोले के बारे में पूछा गया था। दरअसल शोले को कई सालों बाद एक नए रंग रूप से 3डी में रिलीज किया गया था। एक इंटरव्यू में जावेद ने बताया था कि उन्होंने फिल्म को करीब 20 साल से नहीं देखा था।
सलीम और जावेद ने फिल्म पत्रकार राजीव मसंद से खास बातचीत की थी। जावेद ने कहा था, ‘शोले कई सालों बाद 3डी में सामने आई है। मेरी पुरानी यादें ताजा हो गईं। मैंने करीब 20 साल से फिल्म नहीं देखी। मेरे लिए ये बिल्कुल नया अनुभव है। ये बिल्कुल भी पुरानी फिल्म की तरह नहीं है।’ सलीम खान कहते हैं, ‘शोले ऐसे फिल्म है जो कभी पुरानी हो ही नहीं सकती। हमने कई लोगों को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई।’
वापस करने पड़ गए थे पैसे: सलीम खान आगे बताते हैं, ‘हमें एक जगह से तो 10 हजार रुपए मिल गए थे। बाद में उन्होंने किसी दूसरी स्क्रिप्ट को ले लिया और हमें वो अमाउंट वापस करना पड़ा। बाद में रमेश सिप्पी साहब से हम मिले और उन्होंने कहा कि तुम्हें फिल्म की कहानी पर ज्यादा काम करना चाहिए। फिर हमने फिल्म की कहानी लिखी और आज आप सबके सामने है वो।’
जावेद अख्तर कहते हैं, ‘हमने कभी नहीं सोचा था कि शोले ऐसा फिल्म बन पाएगी। हम तो जब स्क्रीनप्ले लिख रहे थे तो दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। बाद में फिल्म बनकर जब तैयार हुई तो ठाकुर, जय और वीरू समेत कई ऐसे स्टार उभरकर सामने आए जो हमने कभी सोचे भी नहीं थे। फिल्म ने अमिताभ बच्चन को भी स्टारडम दिलाया। इससे पहले भी अमिताभ ने फिल्म की थी, लेकिन कोई ऐसी खास कामयाबी नहीं मिली।’
सलीम खान का बनने लगा मजाक: एक इंटरव्यू में हमने कह दिया था, ‘शोले हर राज्य में करोड़ों रुपए का बिजनेस करेगी। लोग हमारा मजाक बनाने लगे कि ये पूरे भारत की बात कर रहे होंगे। हमारा आत्मविश्वास भी गिर गया। फिल्म रिलीज हुई और हम गलत साबित हुए। फिल्म ने करीब 2-3 करोड़ रुपए का बिजनेस किया और वो भी तब जब 10 रुपए की टिकट हुआ करती थी।’
The post जावेद अख़्तर ने बीस साल तक नहीं देखी थी अपनी लिखी हुई फिल्म ‘शोले’, लोग बनाने लगे थे मजाक appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3gFzHgL
No comments