Breaking News

काश कुछ लोगों में भी नीरज चोपड़ा, बजरंग पूनिया जैसी शिष्टता और आईक्यू होता- बोले जावेद अख़्तर तो मिलने लगे ऐसे जवाब

मशहूर गीतलेखक जावेद अख़्तर ने नीरज चोपड़ा पर मचे हालिया विवाद पर अपनी टिप्पणी की है। नीरज के समर्थन में आए बजरंग पूनिया की भी जावेद अख्तर ने तारीफ की है और कहा है कि काश देश के कुछ लोगों में इन खिलाड़ियों जैसी ही शालीनता, आईक्यू और खेल भावना होती।

जावेद अख्तर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा, ‘काश हमारे देश में कुछ लोगों के पास नीरज चोपड़ा और बजरंग पूनिया जैसे हमारे खिलाड़ियों की क्लास, शालीनता, आईक्यू और खेल भावना होती।’

जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स की भी खूब प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। प्रोफेसर डेड पोल नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘काश कुछ लोगों में अलगाव वाली मानसिकता के बजाए भारत माता के प्रति प्रेम होता।’ नील मुख़र्जी नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘आशा तो हमें भी था कि हमारे देश के बुद्धिजीवियों के पास सच्चाई को लिखने-बोलने का साहस होगा ताकि आम जनता को असलियत समझने में कोई दिक्कत नही होगी। पर जो बंदूक के ताक़त से सत्ता छीनने वालों को लानतें भेजने के बजाय बंदूक और गोलियों को हज़ार लानतें भेजते हैं, उनके IQ का क्या कहना।’

क्या है पूरा मामला- टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि जिस दिन उनका फाइनल मुकाबला था, वो अपना जैवलिन ढूंढ रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम उनकी जैवलिन लेकर टहल रहे हैं। उन्होंने जल्दी से उनसे जैवलिन लिया और जाकर अपना पहला थ्रो फेंका था।

इस बात से मचा विवाद- इस इंटरव्यू के सामने आने के बाद कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक रंग देना शुरू किया। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने कहा कि खेल के मैदान में एक साजिश की गई ताकि नीरज जीत न सकें। सोशल मीडिया पर एक वर्ग ने इस पर कड़ी टिप्पणी देनी शुरू की जिसके बाद नीरज सामने आए और उन्होंने कहा कि उनका सहारा लेकर इसे मुद्दा न बनाया जाए। स्पोर्ट्स सभी को मिलकर चलना सिखाता है। हम सभी खिलाड़ी प्यार से रहते हैं।

बजरंग पूनिया ने किया समर्थन- नीरज चोपड़ा का बयान सामने आने के बाद कई खिलाड़ियों ने उनके प्रति अपना समर्थन जताया जिसमें बजरंग पूनिया भी शामिल थे। उन्होंने हमारे सहयोगी वेबसाइट द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि एथलीट चाहे पाकिस्तान का हो या किसी अन्य देश का, वो अपने राष्ट्र का प्रनिधित्व करता है। वो (नदीम) पहले एक खिलाड़ी हैं। हम उस व्यक्ति के खिलाफ कुछ कहें, सिर्फ इसलिए कि वो पाकिस्तान से हैं, ये बात ठीक नहीं है।

बजरंग के अलावा टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल, रेसलर साक्षी मालिक, डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर ने भी नीरज के प्रति अपना समर्थन जताया है।

The post काश कुछ लोगों में भी नीरज चोपड़ा, बजरंग पूनिया जैसी शिष्टता और आईक्यू होता- बोले जावेद अख़्तर तो मिलने लगे ऐसे जवाब appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3mN5H6F

No comments