Breaking News

नाली वाली गैस के बाद नई खोज- उत्तराखंड के मंत्री बोले- APP के जरिये कर सकेंगे बारिश को कंट्रोल तो लोग लेने लगे मज़े

उत्तराखंड सरकार में मंत्री धन सिंह रावत का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि ‘एक APP के जरिए बारिश को कम-ज्यादा या आगे पीछे भी कर सकते हैं।’ उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है और जमकर चुटकी ली जा रही है।

पूर्व आईएएस सूर्य़ प्रताप सिंह ने भी उत्तराखंड मिनिस्टर के इस बयान पर चुटकी ली और हंसी भरे अंदाज में कहा- ‘बारिश को आगे पीछे करने वाला एप (App) खोज लिया,मंत्री जी ने। विंड टरबाइन से पानी और ऑक्सीजन व नाली से गैस के बाद ये नवीन खोज सामने आई।’ उन्होंने एक और कमेंट करते हुए कहा- ‘ये दकियानूसी सोच आती कहां से हैं? कौन सी ट्रेनिंग का परिणाम है,ये?’

दरअसल, मंत्री जी ने कहा था-‘अनुसंधान केंद्र है उनको भी जोड़ा है, 3-4 लोग इसमें जुड़े हैं। हमने उसमें कहा है कि वह बता देंगे कि किस क्षेत्र में कितनी आपदा आने वाली है! ताकि पहले ही लोगों को अलर्ट किया जा सके। अब तो ऐसा ऐप भी आ रहा है जो कहती है कि कहीं ज्यादा बारिश हो रही है तो बारिश को आगे पीछे कहीं कम ज्यादा कर सकते हैं। भारत सरकार को मैं ये प्रेजेंटेशन दिखाने वाला हूं। भारत सरकार उसमें अगर अनुमति दे देती है तो मुझे लगता है कि कई राज्यों के लिए वह बहुत अच्छा हो सकता है।’

धन सिंह रावत के इस बयान पर और भी लोग फनी कमेंट कर रहे हैं। अंकित लाल नाम के यूजर ने भी तंज भरे अंदाज में कहा- ‘बहुते गज़ब टेक्नॉलिटी इज़ाद किये हैं भाई। टेक्नोलॉजी का गोल्डन केला अवार्ड मिलना चाहिए इनको।’

स्टैंडअप कॉमेडियन राजीव निगम ने भी धन सिंह रावत के इस बयान पर कमेंट कर कहा- ‘नाले की गैस से चाय बनाने की अपार सफलता के बाद पेश करते है अपने मूड से बारिश कराने वाला यंत्र.. विकास की अनंत गाथा’। विकास उपरेती नाम के यूजर धन सिंह रावत का बयान सुन बोले- ‘बहुत दिन से सन्नाटा था, चलो कोई तो आया जिंदादिल।’ स्वामी राज नाम के शख्स ने कहा- ‘पता करो, मंत्री जी और मोदी जी ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की है क्या?’

The post नाली वाली गैस के बाद नई खोज- उत्तराखंड के मंत्री बोले- APP के जरिये कर सकेंगे बारिश को कंट्रोल तो लोग लेने लगे मज़े appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/2WHb3p2

No comments