Breaking News

एक किसान की जान चली गई और…DM ने किया सिर फोड़ने का आदेश देने वाले अफसर का बचाव तो बिफरे बॉलीवुड एक्टर

हरियाणा के करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज से पहले सिर फोड़ने का आदेश देने वाले एसडीएम के बयान पर जिले के डीएम निशांत यादव ने सफाई दी है। डीएम के बयान पर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह ने भी कमेंट किया औऱ अपने पोस्ट पर तंज भरे अंदाज में अपना गुस्सा जाहिर किया।

डीएम निशांत यादव ने एसडीएम का पक्ष रखते हुए कहा था कि ‘हीट ऑफ द मोमेंट’ उन्होंने ऐसा कहा। इसके लिए डीएम ने माफ़ी भी मांगी है। एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक डीएम निशांत यादव बोले- ‘कुछ शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। करनाल का हेड होने के नाते मैं इस बात पर खेद प्रकट करता हूं। लेकिन एसडीएम ड्यूटी पर थे और वह एक सिंसियर ऑफिसर हैं। उन्होंने गर्मा-गर्मी में उन शब्दों का प्रयोग किया था, जो उन्हें नहीं करना चाहिए था। उनका भाव गलत नहीं था।’

डीएम निशांत यादव के बयान पर एक्टर सुशांत बोले- ‘वो ‘शब्द’ असल में ‘ऑर्डर’ थे कि किसानों के सिर तोड़ दो। इसका अंत ये हुआ कि एक किसान की मौत हो गई।और एक बेचारा पार्शली अंधा हो गया। शब्द ही हैं जो सामने वाले को मार डालते हैं डीएम साहब निशांत यादव’।

सुशात के इस पोस्ट के बाद ढेरों लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। जयदेव नाम के एक यूजर ने कहा- ‘आयूष शर्मा को मर्डर के चार्ज में गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?’ एक यूजर ने गुस्साते हुए लिखा-‘लेकिन उसकी इंटिंशन गलत नहीं थी। तो क्या ये गुड इंटिंशन थी? कि लोगों के सिर तोड़ दो हड्डियां तोड़ दो? लोगो को गंभीर चोटें दो या जान से मार डालो? ये क्या बात हुई।’

तेजी नाम की महिला बोलीं- ‘सभी लोग जो आईएएस और आईपीएस पास करते समय बोलते हैं लोगो की सेवा करेंगे। कुर्सी पर बैठने के बाद सेवा करते हैं चोरों की। देश को लूटने का काम करते हैं। सेवा ये थोड़ी बहुत जो करते हैं लोगो की वो है लाठी चलवा के, जैसे करनाल में देखने को मिला।’ बताते चलें, डीएम के द्वारा माफ़ी मांगने के बावजूद किसानों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। ऐसे में किसानों ने एसडीएम को बर्खास्त करने की मांग की है।

The post एक किसान की जान चली गई और…DM ने किया सिर फोड़ने का आदेश देने वाले अफसर का बचाव तो बिफरे बॉलीवुड एक्टर appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3DvXitY

No comments