नारायण राणे बोले – PM की गाड़ी पर हुई पत्थरबाजी और हमला दुर्भाग्यपूर्ण, कांग्रेस का तंज – ये वाला सीन तो PMO की स्क्रिप्ट में नहीं था
पीएम नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई चूक को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि पीएम की गाड़ी पर हुई पत्थरबाजी और हमला दुर्भाग्यपूर्ण है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कांग्रेस देख केंद्रीय मंत्री पर तंज कसते हुए कहा है कि यह सीन तो पीएमओ की स्क्रिप्ट में नहीं था।
दरअसल नारायण राणे ने कहा, ” पीएम नरेंद्र मोदी अपने रैली स्थल तक हेलीकॉप्टर से जाने वाले थे लेकिन वातावरण खराब होने के कारण सड़क मार्ग के द्वारा गए। रास्ते में उन्हें रोका गया और सामने से जो पत्थरबाजी वह हमला हुआ है। उस घटना का मैं निषेध करता हूं।” उनके इस वीडियो पर आम सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर मजा लेते नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ” यह वाला सीन तो साहब और पीएमओ द्वारा गोदी मीडिया को दी गई फिल्मी स्क्रिप्ट में नहीं था…? यह बयान किसी 2 रुपए वाले बेरोजगार का नहीं, मोदी सरकार के एक जिम्मेदार मंत्री का है।” कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आम यूजर्स के कमेंट – उमाशंकर सिंह नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि लगता है इनको कहीं बाहर से व्हाट्सएप आया है। पुनीत कुमार सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ” इनको कौन से अंग में विशेष दर्द था जो इन्होने पेन किलर ले रखी है। सृष्टि चटर्जी नाम की यूजर ने कमेंट किया कि केंद्रीय मंत्री ने भी शायद पत्रकार दीपक चौरसिया की तरह पेन किलर ले लिया है।
जाकिर खान नाम के ट्विटर एकाउंट से कमेंट आया – यह सब लोग इतने बावले हो गए हैं कि इन्हें यह भी नहीं पता कि हम क्या बोल रहे हैं। अश्विनी चौबे नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं, “इनको किसी ने नहीं बताया कि पीएमओ से स्क्रिप्ट चेंज हो गई है।” जानकारी के लिए बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब पहुंचे थे। कार्यक्रम स्थल पर जाने के दौरान उनके रास्ते में प्रदर्शनकारी आ गए थे। जिसके बाद उनकी रैली सुरक्षा कारणों से रद्द कर दी गई थी।
The post नारायण राणे बोले – PM की गाड़ी पर हुई पत्थरबाजी और हमला दुर्भाग्यपूर्ण, कांग्रेस का तंज – ये वाला सीन तो PMO की स्क्रिप्ट में नहीं था appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3HJfJgk
No comments