जिस थाली में लड्डू, वहां जाकर बैठूं- रामदास आठवले ने शशि थरूर की इंग्लिश पर पढ़ी कविता तो लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
केन्द्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के मुखिया रामदास अठावले अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अठावले अपनी कविता के जरिए संसद में भी अपनी बात रख चुके हैं और विपक्ष पर हमला बोलने के लिए भी अठावले अपनी कविता का ही सहारा लेते रहे हैं। इस वक्त रामदास अठावले, शशि थरूर की इंग्लिश में गलती पकड़ने को लेकर सुर्खियों में हैं और अब अपनी कविता के जरिए अठावले ने शशि थरूर पर तंज कसा है।
मीडिया से बात करते हुए रामदास अठावले ने कहा कि जिनकी इंग्लिश मैंने ट्विटर पर देखी उनका नाम है शशि, उनका बयान देखकर मुझे आती है हंसी! अठावले इन दो लाइनों के जरिए कांग्रेस नेता शशि थरूर पर इसलिए तंज कस रहे हैं क्योंकि शशि थरूर ने रामदास अठावले की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले को भी बजट समझ नहीं आया। थरूर के इस ट्वीट में कुछ स्पेलिंग गलत लिखा गया था। इसी पर अठावले ने पलटवार कर दिया। अब अठावले की कविता पर तमाम तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
राहुल मेहरा नाम के यूजर ने अठावले की कविता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अरे भाई, जितना समय उन्होंने (शशि थरूर) स्कूल और यूनिवर्सिटी में गुजारा है, उतना तो आपको राजनीति में आए भी नहीं हुआ होगा। अशोक शेखावत ने लिखा कि जिस थाली में लड्डू, वहां जाकर बैठूं।
आतिश शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि यह लालू के बाद उनकी जगह संभालेंगे। हवा सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि रामदास आठवले जी इंग्लिश देखी नहीं जाती, पढ़ी और बोली जाती है। देखने के लिए ,प्रकृति ने बहुत कुछ बनाया है। शशि जी, आप आठवले जी को इंग्लिश का थोड़े दिन के लिए ट्यूशन दे दें। ये इंग्लिश को देखते हैं, पढ़ते और बोलते नहीं।
बता दें कि शशि थरूर के ट्वीट में से गलती निकालते हुए केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने जवाब देते हुए लिखा था कि शशि थरूर जी, आपके ट्वीट में कई सारी गलतियां है। जैसे Bydgut की जगह Budget और Rely की जगह Reply होगा। अठावले का यह ट्वीट सोशल मीडिया में अब चर्चा का विषय बन गया है।
The post जिस थाली में लड्डू, वहां जाकर बैठूं- रामदास आठवले ने शशि थरूर की इंग्लिश पर पढ़ी कविता तो लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/kyGw8d3
No comments