एक्टर महेश मांजरेकर के खिलाफ POSCO एक्ट में मामला दर्ज, NCW ने भी की थी खिंचाई
अभिनेता और डायरेक्टर महेश मांजरेकर इन दिनों मुसीबत में पड़ गए हैं। अभिनेता के खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। दरअसल महेश मांजरेकर अपनी आने वाली मराठी फिल्म ‘नाय वरनभात लोन्चा कोन नाय कोन्चा’ की वजह मुश्किल में आ गए है। इस फिल्म में अभिनेत्री कश्मीरा शाह लीड रोल में हैं। मांजरेकर की इस फिल्म में नाबालिग बच्चों को गलत तरीके से प्रदर्शित-चित्रित करने का आरोप लगा है, जिससे वो कानूनी मामले में फंस गए हैं।
महेश मांजरेकर के खिलाफ किए गए इस केस की जानकारी एएनआई ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी है। इस ट्वीट में माहिम पुलिस, महाराष्ट्र के मुताबिक लिखा हुआ है ‘अपनी मराठी फिल्म में नाबालिग बच्चों के साथ कथित तौर पर अश्लील सीन दिखाने के आरोप में अभिनेता और डायरेक्टर महेश मांजरेकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 292, 34, पॉक्सो धारा 14 और आईटी की धारा 67, 67 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट ने मामले में जांच के आदेश दिए’।
बता दें कि, मांजरेकर की मराठी फिल्म ‘नाय वरनभात लोन्चा कोन नाय कोन्चा’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से चर्चाओं में बनी हुई है। वहीं इसके कॉन्टेंट को लेकर आपत्ति जताई गई थी। फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए बच्चों और महिलाओं के साथ आपत्तिजनक सीन को लेकर जमकर हंगामा मचा हुआ था, इस हंगामे के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये भी सामने आया है कि ये केस दो संगठनों की शिकायत के बाद दर्ज किया गया था। इन संगठनों की मांग थी कि फिल्म को बैन कर दिया जाए।
गौरतलब है महेश मांजरेकर की फिल्म ‘नाय वरनभात लोन्चा कोन नाय कोन्चा’ का ट्रेलर और टीजर 14 जनवरी को रिलीज हुआ था, जिसमें अभिनेत्री कश्मीरा शाह और एक बच्चे को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया था। वहीं सेंसर बोर्ड द्वारा इस फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है।
बता दें, फिल्म की कहानी मिल मजदूरों और उनकी हड़ताल पर आधारित है। दूसरी तरफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि इस तरह की फिल्मों में बच्चों को काम करने की इजाजत दने वाले माता-पिता पर भी केस दर्ज किया जाना चाहिए।
The post एक्टर महेश मांजरेकर के खिलाफ POSCO एक्ट में मामला दर्ज, NCW ने भी की थी खिंचाई appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/CP160Lx
No comments