मोदी जी जाने से पहले ऐसा रिकॉर्ड बना देंगे जो सौ साल नहीं टूटेगा- बैंक घोटाले पर बॉलीवुड एक्टर का तंज; पूर्व IAS ने भी ली चुटकी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के अब तक के कार्यकाल में 5.35 लाख करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी हुई है। राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 75 वर्षों में लोगों के पैसे की सबसे बड़ी ठगी। राहुल गांधी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोग इसपर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इसके साथ ही इस मामले में कमाल राशिद और पूर्व आईएएस सूर्या प्रताप सिंह जैसे अपनी बेबाक राय पेश करने वाले लोगों को ट्वीट सामने आए हैं दो कि अपने तंज से मोदी सरकार को घेरते दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म मेकर कमाल राशिद खान ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गुजराती कंपनी एबीजी शिपयार्ड ने करदाताओं के 22842 करोड़ रुपये लूटे और यह भारत के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है। मोदी जी जाने से पहले ऐसे रिकॉर्ड बना देंगे, जो अगले 100 सालों में नहीं टूटेंगें।’
वहीं रिटायर्ड आईएएस मे ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बैंकों क़ो लूटने वाले सब गुजरात से ही क्यों हैं, मिस्टर?’
इसके साथ ही इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर मीम्स भी बन रहे हैं साथ ही नेटिजंस भी बैंक लूट को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर नेकमेंट करते हुए लिखा, ‘देश को बर्बाद करने वाले गुजरात से ही हैं सर।’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘गुजरात के लोग ईमानदार कम दमदार ज्यादा हैं।’
कांग्रेस ने सरकार पर गुजरात स्थित एबीजी शिपयार्ड द्वारा कथित तौर पर 22,842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने में मिलीभगत का आरोप लगाया औक इसे भारत का सबसे बड़ा बैंक धोखाधड़ी मामला करार दिया।
गांधी ने ट्विटर पर कहा, “मोदी युग के दौरान अब तक 5,35,000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी हुई – 75 वर्षों में ऐसा धोखाधड़ी कभी नहीं हुई …, लूट के दिन केवल पीएम के दोसतों के लिए फायदेमंद साबित हुए हैं। विपक्षी दल मोदी सरकार पर कुछ चुनिंदा बड़े कारोबारियों की मदद करने का आरोप लगाते रहे हैं।
सीबीआई ने एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड, उसके पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल और अन्य पर एसबीआई के नेतृत्व वाले बैंकों के एक संघ को 22,842 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
The post मोदी जी जाने से पहले ऐसा रिकॉर्ड बना देंगे जो सौ साल नहीं टूटेगा- बैंक घोटाले पर बॉलीवुड एक्टर का तंज; पूर्व IAS ने भी ली चुटकी appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/8AxPjaU
No comments