Breaking News

ये हैं साइकिल का समाजवाद- मंच पर चढ़ने की होड़ में भिड़े सपा कार्यकर्ता तो ऐसे रिएक्शन देने लगे लोग

20 फरवरी को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Election) में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। चुनाव प्रचार थमने तक सभी पार्टियां पूरी क्षमता के साथ मैदान में डंटी रहीं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता जहां 300 से अधिक सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं। वहीं विपक्ष के नेता तीसरे चरण में ही बीजेपी की हार का दावा कर रहे हैं। चुनाव के मद्देनजर नेता भी जनता के बीच पहुंचकर अपने और अपनी पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं तो कार्यकर्ताओं का अतिउत्साह भी परेशानी का कारण बन रहा है।

भारतीय जनता के पार्टी (उत्तर प्रदेश) के प्रवक्ता आईपी पटेल (Prasant Umrao) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सभा में मंच पर चढ़ने के लिए सपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं और बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई है। वीडियो को शेयर करते हुए आईपी पटेल ने ट्विटर पर लिखा कि ये समाजवादी पार्टी की सभाओं के हाल हैं, सपाइयों को जब कोई और नहीं मिलता तो आपस में ही जुतमपैर कर लेते हैं!

वायरल हो रहा वीडियो कहां का है इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं है लेकिन यह मलीहाबाद का बताया जा रहा है। जहां सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर अब लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उत्कर्ष भारतीय नाम के यूजर ने लिखा कि कभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में लड़ते हैं, तो कभी उन्हीं के कार्यकर्ता प्रचार तो उनका करते हैं लेकिन वोट देते हैं किसी और को। समाजवादी पार्टी की हालत बद से बदतर होती जा रही है अब तो।

विकास शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि भेज दिया जाए इनको संसद में? राघवेन्द्र वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि जब ये अपने ही लोगों को नहीं बक्श रहे तो सरकार आने पर हमारे साथ क्या होगा? ये बताने के लिए शब्दों की जरुरत नहीं।

पीपल पॉलिटिक्स नाम के यूजर ने लिखा कि अरे मूर्ख इसे मंच प्रबंधन कहते हैं। कोई रोकेगा नहीं तो सब मंच पर चढ़ जाते है और बहुत बार मंच टूट जाता है। भीड़ मे धक्का मुक्की तो होती ही है। आनंद गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि यह है समाजवादी गुंडागर्दी, उत्तर प्रदेश की जनता कृपया ध्यान से देखिए यह भीड़ में खुद काबू में नहीं होते हैं, कहीं भी अराजकता फैला सकते हैं। विपक्ष में होने पर यह दशा है तो सत्ता में आने पर जनता को कीड़ा समझ कर मसलने की कोशिश करेंगे।

The post ये हैं साइकिल का समाजवाद- मंच पर चढ़ने की होड़ में भिड़े सपा कार्यकर्ता तो ऐसे रिएक्शन देने लगे लोग appeared first on Jansatta.



from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/41hbqgV

No comments