आपको तो हिजाब वाली प्रधानमंत्री चाहिए संविधान वाली नहीं- ओवैसी के नेता से कहने लगे अमिश देवगन, मिला ऐसा जवाब
देश भर में इन दिनों हिजाब सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। कर्नाटक से शुरू हुआ ये मुद्दा अब हर टीवी प्राइम टाइम पर डिबेट का मुद्दा बना हुआ है। ऐसे में सोशल मीडिया पर न्यूज़ 18 से अमिश देवगन के डिबेट शो का एक वीडियो क्लिप काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बीजेपी नेता हिजाब मुद्दे पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता को घेरते दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, डिबेट में AIMIM के नेता हिजाब पहनने वाली महिलाओं की पैरवी करते दिखाई दिए और उनका कहना है कि महिलाओं के हिजाब पहनने पर किसी को सवाल नहीं उठाना चाहिए। वीडियो में अमिश देवगन कहते हैं, “आपको हिजाब वाली प्रधानमंत्री चाहिए आपको संविधान वाली प्रधानमंत्री नहीं चाहिए।”
इस पर आगबबूला होकर AIMIM के नेता कहते हैं, “बिल्कुल चाहिए… और ये बताइए चलिए कि क्यों नहीं बन सकती हिजाब वाली प्रधानमंत्री? अगर योगी जी मुख्यमंत्री बनकर भगवा ड्रेस पहनकर असेंबली में जा सकते हैं, संसाद में साध्वी जा सकती हैं अपना ड्रेस पहनकर.. तो हमारी बच्ची क्यों सिर पर हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री नहीं बन सकती। इंशाल्लाह बनेगी बस भाजापा वालों तुम नफरत फैलाना छोड़ दो।”
नफरत फैलाने के आरोप पर एंकर ने बीजेपी के स्पोक्सपर्सन कपिल मिश्रा से सवाल किया, “बीजेपी की टॉप लीडरशिप नफरता फैला रही है या प्यार बांट रही है?” कपिल मिश्रा ने जो जवाब दिया वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ओवैसी की पार्टी की अध्यक्ष बने हिजाब वाली: उन्होंने कहा, “हिजाब वाली औरत औवेसी की पार्टी की अध्यक्ष ही नहीं बन सकती तो देश की प्रधानमंत्री कैसे बनेगी। पहले अपनी पार्टी की अध्यक्ष बनाकर दिखा दो, सेक्रेटरी बना कर दिखा दो, स्टेज पर खड़ा करके दिखा दो, साथ में नमाज पढ़ा कर दिखा दो मस्जिद में साथ में जाकर दिखा दो। अरे गुलाम तुमने बना कर रखा है। ओवैसी की पार्टी की अध्यक्ष बनाकर दिखाओ ना हिजाब वाली औरत प्रधानमंत्री के सपने बाद में दिखाना। अपने घर की औरतों को तो तुमने जेल में डाला हुआ है। घर से निकलना बंद है। आंखों के ऊपर भी जाली है। कौन सी दुनिया की बात कर रहे हो? अपने घर में तो आजाद करो पहले। संसद के सपने देख रहे हो घर से गली में जाने पर पाबंदियां लगाई हुई हैं। “
कपिल मिश्रा का ये अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तमाम नेटिजंस उनके इस जवाब को सही बता रहे हैं। बता दें कि कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब का मुद्दा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।
बता दें कि मामले की शुरुआत उडुपी के गवर्नमेंट गर्ल्स पीयू कॉलेज से शुरू हुई। यहां की 6 छात्राओं ने आरोप लगाया कि उन्हें हेडस्कार्फ़ पहनने की वजह से उन्हें क्लास में आने से रोक दिया गया था। धीरे-धीरे उडुपी के अलावा दूसरे कॉलेजों में भी इस मामले ने तूल पकड़ लिया। कई कॉलेजों में हिजाब पर प्रतिबंध लगा दिया गया। जिसके बाद इसका तीखा विरोध देखने को मिला।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की फैल गया, जिसमें बुर्का पहने एक छात्रा कॉलेज में पहुंचती है। इसके बाद भगवा स्कार्फ पहने लड़कों का एक झुंड नारेबाजी करने लगता है और छात्रा का पीछा करना शुरू कर देता है। छात्रा भी अल्लाहू अकबर के नारे लगाती दिख रही है।
The post आपको तो हिजाब वाली प्रधानमंत्री चाहिए संविधान वाली नहीं- ओवैसी के नेता से कहने लगे अमिश देवगन, मिला ऐसा जवाब appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/jOLeExa
No comments